आंकड़ा ६०१७, अबतक स्वस्थ हुए ३८०४ मरीज, एक्टिव मरीज २११६
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. हर रोज आंकड़े कम ज्यादा हो रहे हैं. मंगलवार को १०० नए मामले आने से लगने लगा कि कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन बुधवार को फिर कोरोना ने उड़ान भरी और १५१ नए मरीज मिलने से आंकड़ा ६००० को पार कर गया. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १५१ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब आंकड़ा ६०१६ पर पहुंच गया है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि पिछले २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत के बाद इस वायरस से अबतक ९७ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १२५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ३८०४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २११६ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. बुधवार को जो १५१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल २६ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ३८, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ६५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १७ मरीज. बहरहाल कैंप तीन और कैंप ४ लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. सबसे अधिक कोरोना मरीज इन दो कैम्पों से सामने आये हैं.कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
उल्हासनगर के कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन
- नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान
उल्हासनगर. (संतोष झा) उल्हासनगर में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने आगामी ३१ जुलाई तक शहर के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश बुधवार शाम जारी किया. कंटेनमेंट जोन का निर्धारण प्रभाग स्तर पर प्रभाग अधिकारियों द्वारा की जाएगी. जबकि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य परिसरों में `मिशन बिगेन अगेन' के तहत दुकानों को सम और विषम (पी१- पी२) के आधार पर दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि द्वारा दी गयी है। इस संदर्भ में आयुक्त डॉक्टर दयानिधि ने एक नोटिफिकेशन बुधवार शाम को निकाला. जिसके आधार पर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या को विचार में रखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है और इन क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश 31 जुलाई की शाम ५ बजे बजे तक लागु रहने वाला है.
- पी1- पी2 तत्व पर सम-विषम तारीख के अनुसार शुरू होंगी दुकानें
मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने आदेश में स्पष्ट किया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा लागु किए गए `मिशन बिगेन अगेन' के आदेशानुसार छूट दिया जा रहा है, लेकिन इस दौरान मॉल्स और इस प्रकार के मार्केट कॉम्प्लेक्सेस को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकानें पी1-पी२ तत्व पर सम-विषम तारीख के अनुसार सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक ही शुरू रखने की छूट है और संबंधित प्रभाग अधिकारियों को इसे सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं.
- नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान
मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने अपने आदेश में कहा है कि शहर के कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 31 जुलाई की शाम ५ बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिसे संबंधित विभाग को कड़ाई से लागु करने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावा यदि इसे अमल में लाने के लिए कोई टालमटोल करता है अथवा विरोध जताता है उसके विरुद्ध आपत्ति व्यवस्थापन अधि नियम, भारतीय संक्रमण रोग नियंत्रण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता नुसार कानूनन कार्रवाही की जाएगी. आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानदार मालिक से पहली बार १०००० हजार रुपया जुर्माना, दूसरी बार १५ हजार रुपया और तीसरी बार दुकान व प्रतिष्ठान को सील किया जायेगा. वहीं मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पहली बार १५०० रुपया जुर्माना, दूसरी बार २००० हजार रुपया और तीसरी बार संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दाखिल किया जायेगा.
- कन्टेनमेंट जोन
उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने प्रभाग स्तर पर कुल २१ कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है. जिसमें प्रभाग १ में ५, प्रभाग २ में ६, प्रभाग ३ में ५ और प्रभाग ४ में ५ कन्टेनमेंट जोन हैं.
मनपा द्वारा जारी किया गया आदेश 👇👇👇👇👇👇
अंबरनाथ में थम नहीं रहा कोरोना मिले ६९ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३२६९
२४ घंटे में स्वस्थ हुए ३५ मरीज, एक्टिव मरीज ५२७
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं. तमाम उपाय योजना के बावजूद हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की चपेट में आने से अबतक १२४ लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को ६३, मंगलवार को ३९ और बुधवार को ६९ पॉजिटिव मामले आने के बाद अब यहां कुल केस ३२६९ हो गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के ६९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमे २५ महिला और ४४ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ५६ और पश्चिम में १३ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौते के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १२४ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ३२६९ संक्रमितों में से २६२८ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ५२७ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ५६५८ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १३२ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.कल्याण डोंबिवली में फिर बड़ा कोरोना कोरोना काउंट मिले ४२१ नए संक्रमित
पिछले २४ घंटो में स्वस्थ हुए ४२९ मरीज , ८ की मौत
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में बुधवार को 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए तथा एक बार फिर आंकड़ा बढ गया है, हालांकि 429 मरीज ठीक भी हुए हैं जो राहत भरी खबर है।
अब तक कुल 17023 मरीज कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जिनमे 5894 एक्टिव मरीज हैं, 10857 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 272 लोगों की मौत हो चुकी है।पिछले 24 घंटे में 429 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 8 लोगों की मौत हुई है।क्षेत्र के अनुसार आंकड़े इस प्रकार हैं कल्याण पूर्व 78, कल्याण पश्चिम 119, डोंबिवली पूर्व 136, डोंबिवली पश्चिम 58, मांडा टिटवाला 12, मोहने 14 तथा पिसवली में 4 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें