पिछले २४ घंटो में ११९ मरीज उपचार के बाद हुए स्वस्थ , ३ मरीजो की मृत्यु
उल्हासनगर ( कृष्णा लालवानी) : उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के १०० नए मामले सामने आए है जिससे कि शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ५८६६ पर पहुंच गया . शहर वाशियो के लिए यह भी काफी राहत की खबर है कि पिछले २४ घंटो में ११९ मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे यानी के शहर में कोरोना के नए मामलो से ज्यादा संख्या स्वस्थ हुए मरीजो की है. उल्हासनगर में अब तक ३६७९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है जोकि कुल मरीजो का (६२.७) परसेंट है.३ मरीजो की मृत्यु के बाद अब तक कुल मृतको की संख्या ९२ हो चुकी है तो वही २०९५ मरीजो का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
आपको बताते चले कि शहर में घटते कोरोना मामलो का श्रेय काफी हद तक उल्हासनगर मनपा आयुक्त डॉ राजा दयानिधि को भी जाता है जिन्होंने उल्हासनगर में पदभार तब संभाला था जब शहर में कोरोना के मारिजो कि संख्या दिनों दिन भड़ती जा रही थी . डॉ दयानिधि ने सही समय पर कठिन निर्णय लेकर और पर्याप्त योजनाए बनाकर शहर में कोरोना को कंट्रोल करने की कोशिश की जिसका परिणाम अब सबको दिख रहा है .
कहाँ मिले कितने मरीज
बंगलौर की एनजीओ योसेड देगी कोरोना संदिग्धों को फोन पर निःशुल्क सलाह- युवराज भदाणे
उल्हासनगर. उल्हासनगर में कोरोना महामारी बड़े पैमाने पर फ़ैल रहा है. मनपा प्रशासन भी राज्य सरकार के सहयोग से इस महामारी को काबू में करने के लिए पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है और हर रोज नई-नई उपाय योजना के साथ लोगों को इस महामारी से निजात दिलाने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच बंगलौर की एक एनजीओ योसेड ने उल्हासनगर में क्वारंटाइन सेंटर तथा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना के संदिग्ध मरीजों को फोन पर निःशुल्क सलाह देने की इच्छा जताई है. इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए मनपा के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाणे ने कहा कि शहर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि के नेतृत्व में मनपा प्रशासन राज्य सरकार के सहयोग से पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है. इसके साथ ही शहर में कोविड-१९ की रोकथाम के लिए कई सेवाभावी संस्था (एनजीओ) अपना अमूल्य सहयोग दे रही है. इसी कड़ी में बंगलौर की एक एनजीओ योसेड ने भी उल्हासनगर में क्वारंटाइन सेंटर तथा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना के संदिग्ध मरीजों को फोन पर निःशुल्क सलाह देने की इच्छा जताई है. एनजीओ योसेड द्वारा उल्हासनगर में कोरोना बाधित सौम्य लक्षण वाले मरीजों जो घरों में या क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेशन (अलगीकरण) में रह रहे हैं उनसे फोन पर संपर्क कर उन्हें जनजागृत कर उनकी स्थिति का हाल पूछकर आवश्यक मदद निःशुल्क करेगी. जनसंपर्क अधिकारी भदाणे ने बताया कि इससे पूर्व ये एनजीओ भिवंडी-निजामपुर मनपा क्षेत्र में काम कर चुकी है. इनका काम करने का मकसद कोरोना ग्रस्त मरीजों का मनोबल बढ़ाना है. इस प्रकार एनजीओ योसेड उल्हासनगर में भी कोरोना पीड़ितों का मनोबल बढ़ाने में अपना मत्वपूर्ण योगदान देगी जिससे कोरोना मरीज जल्द स्वस्थ हो पाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें