आंकड़ा ५०४६, स्वस्थ हुए १८५ मरीज, एक्टिव मरीज १९९९
कैंप ४ से मिले ५५ और कैंप ३ से मिले ५१ पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपना कहर दिखा रहा है. तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है. गुरुवार तक आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया. आलम यह है कि हर रोज २०० से अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य सुविधाएँ चरमरा गई है. मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिलने से उनकी जान जा रही है तो अस्पतालों में भर्ती होने के लिए मरीजों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. कुल मिलाकर उल्हासनगर की स्थिति काफी भयावह बन चुकी है. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में २०२ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां अब आंकड़ा ५०४६ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ७४ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं गुरुवार को सर्वाधिक १८५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २९७३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १९९९ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. गुरुवार को जो २०२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ४२ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १९ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ५१, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ५५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ३७ मरीज.इस प्रकार कैंप ४ में लगातार सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान कैंप ५ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें