आंकड़ा ५०४६, स्वस्थ हुए १८५ मरीज, एक्टिव मरीज १९९९
कैंप ४ से मिले ५५ और कैंप ३ से मिले ५१ पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपना कहर दिखा रहा है. तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है. गुरुवार तक आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया. आलम यह है कि हर रोज २०० से अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य सुविधाएँ चरमरा गई है. मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिलने से उनकी जान जा रही है तो अस्पतालों में भर्ती होने के लिए मरीजों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. कुल मिलाकर उल्हासनगर की स्थिति काफी भयावह बन चुकी है. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में २०२ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां अब आंकड़ा ५०४६ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ७४ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं गुरुवार को सर्वाधिक १८५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २९७३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १९९९ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. गुरुवार को जो २०२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ४२ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १९ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ५१, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ५५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ३७ मरीज.
इस प्रकार कैंप ४ में लगातार सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान कैंप ५ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.
कहाँ मिले कितने मरीज
https://drive.google.com/file/d/15AKJk-ZDrprEgk3z0eWfLTn44MwZtToB/view?usp=drivesdk
अंबरनाथ में कोरोना मिले ४१ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा २८७० २४ घंटे में स्वस्थ हुए ५९ मरीज, एक्टिव मरीज ४१५
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग बेहाल हैं. हर रोज दर्जनों नए मामले सामने आने से स्थिति गंभीर होती जा जा रही है. अबतक इस महामारी की चपेट में आने से १११ लोगों की जानें जा चुकी है. सोमवार को ५१, मंगलवार को ४९, बुधवार को ५५ और गुरुवार को ४१ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस बढ़कर २८७० हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ४१ पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमे १२ महिला और २९ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में २९ और पश्चिम में १२ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १११ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २८७० संक्रमितों में से २३४४ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४१५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ५०३३ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हंर जिनमें १६८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ५२४ नये कोरोना मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है. चिंताजनक बात ये है कि मरने वालों की तादाद बढ़ गई है. मंगलवार को ९, बुधवार को ९ और गुरुवार को ९ लोगों की मौत हुई है. जिससे मरने वालों की कुल संख्या २२५ हो गई है. इस प्रकार बीते १६ दिनों में १०२ लोगों की मौत हो चुकी है और ८०२३ केस सामने आ चुके हैं. इससे ये सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के कहर से स्थिति कितने खतरनाक होती जा रही है. वहीं गुरुवार को ५२४ नए कोरोना मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद अबतक जहां कुल संक्रमितों की संख्या १४५९८ तक पहुंच गई है. कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अब तक मिले १४५९८ मरीजों में से ८१६५ लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है और ६२०८ मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. बुधवार को मिले नये मरीजों में क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व परिसर में १०१ मरीज, कल्याण पश्चिम परिसर में १३४ मरीज, डोंबिवली पूर्व परिसर में १४१ मरीज, डोंबिवली पश्चिम परिसर में १०६ मरीज, मांडा टिटवाला परिसर में ४ मरीज, मोहना परिसर में ३३ मरीज और पिसवली परिसर में ५ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं.
बदलापुर में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले ९० पॉजिटिव मरीज
आंकड़ा १७०३, एक्टिव मरीज ७६५
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है. संक्रमण से हर रोज दर्जनों लोग चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को ८४, मंगलवार को ४७, बुधवार को ८९ और गुरुवार को ९० नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा १७०३ हो गया है. यानि बीते चार दिनों का आंकड़ा देखें तो इन चार दिनों के दौरान ही ३१० नए मरीज सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ९० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ५६ पुरुष और ३४ महिला है. जबकि १६१३ कोरोना बाधितों में से अभी ७६५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि ९१५ लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २३ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २७० लोग नपा के कवारंटीन में और २०७१ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक २७८६ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १४३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
पनवेल में मिले कोरोना के १३४ पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीज १४७२
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहाँ अब तक १०७ लोगों की मौत हो चुकी है और मंगलवार को १७५, बुधवार को १८० और गुरुवार को १३४ नए मामले सामने आने से यहाँ कोरोना के कुल ४४६९ मामले सामने आ चुके हैं. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १३४ मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर २८९० हो गई है. जबकि १४७२ एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६४.६७ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत के बाद अबतक १०७ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक १२३२४ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें २७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें