BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, मिले २२६ पॉजिटिव मरीज


-आंकड़ा ४८४४, स्वस्थ हुए १६६ मरीज, एक्टिव मरीज १९८२         

कैंप ४ से मिले ६४ और कैंप ५ से मिले ४७ पॉजिटिव मरीज     

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण अबतक किये गए तमाम उपाय योजना के बावजूद कंट्रोल में नहीं आ रहा है. स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. प्रशासन द्वारा किये जा रहे तमाम उपाय योजना नाकाफी साबित हो रहा है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में २२६ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां अब आंकड़ा ४८४४ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ७४ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं बुधवार को १६६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २७८८ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १९८२ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. बुधवार को जो २२६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ४३ मरीज, कैंप दो से मिले कुल २८ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ४४, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ६४ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ४७ मरीज.
इस प्रकार कैंप ४ में लगातार सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान कैंप ५ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.

कहाँ मिले कितने मरीज👇👇👇👇👇👇👇👇

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ४९८ नये कोरोना मरीज 

कल्याण. कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को ९ लोगों की मौत हुई थी वहीं बुधवार को भी ९ लोगों की मौत हुई है. जिसके मरने वालों की कुल संख्या २१६ हो गई है. आपको बता दें कि बीते १५ दिनों में ९३ लोगों की मौत हो चुकी है और ७४९९ केस सामने आ चुके हैं. इससे ये सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के कहर से स्थिति कितने भयावह होती जा रही है. वहीं बुधवार को ४९८ नए कोरोना मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद अबतक जहां कुल संक्रमितों की संख्या १४०७४  तक पहुंच गई है. कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अब तक मिले १४०७४    मरीजों में से ७५६३ लोगों को उपचार के बाद ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है और ६२९५ मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. चिंता की बात यह है कि कुछ दिनों से हर दिन मृतकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है जिससे नागरिकों में भय व्याप्त हो गया है. बुधवार  को मिले नये मरीजों में क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व परिसर में १२४ मरीज, कल्याण पश्चिम परिसर में १४३ मरीज, डोंबिवली पूर्व परिसर में १२७ मरीज, डोंबिवली पश्चिम परिसर में ७४ मरीज, मांडा टिटवाला परिसर में १२ मरीज, मोहना परिसर में १५ मरीज और पिसवली परिसर में ३ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं.

अंबरनाथ में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ५५ कोरोना पॉजिटव, आंकड़ा २८२९    

२४ घंटे में स्वस्थ हुए ५१ मरीज, एक्टिव मरीज ४३७    

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही इस महामारी की चपेट में आने से अबतक १०७ लोगों की जानें जा चुकी है. सोमवार को ५१, मंगलवार को ४९ और बुधवार को ५५ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस बढ़कर २८२९ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के ५५ पॉजिटिव सामने आये हैं  जिनमे २० महिला और ३५ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ३७ और पश्चिम में १८ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १०७ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २८२९ संक्रमितों में से २२८५ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४३७ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ४९११ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हंर जिनमें १३५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन  घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

बदलापुर में कोरोना बरपा रहा कहर, मिले ८९ पॉजिटिव मरीज    

आंकड़ा १६१३, एक्टिव मरीज ७२२    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का  संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है. सोमवार को ८४, मंगलवार को ४७ और बुधवार को ८९ नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा १६१३ हो गया है. यानि बीते तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो इन तीन दिनों के दौरान ही २२० मरीज मै हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ८९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ४० पुरुष और ४९ महिला है. जबकि १६१३ कोरोना बाधितों में से अभी ७२२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि ८७१  लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक २० लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २७५ लोग नपा के कवारंटीन में और २२३० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक २६८२ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १३७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

पनवेल में मिले कोरोना के १८० पॉजिटिव मरीज 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मनपा प्रशासन लगातार लोगों से कोविड-१९ के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन कई इलाकों में अब भी कुछ लोग इस महामारी के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. परिणामस्वरूप मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को १७५ और बुधवार को १८० नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा बढ़कर ४१५५ हो गया है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १८० मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर २७५१ हो गई है. जबकि १४८४ एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६३.४६ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मोत के बाद अबतक १०० मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ११५४० लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ३१० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.





« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID