उल्हासनगर में जारी है कोरोना कहर , मिले १९३ नए मरीज
पिछले २४ घंटो में १४८ मरीज हुए स्वस्थ , एक्टिव मरीज १९२५
उल्हासनगर : उल्हासनगर में मंगलवार को कोरोना के १९३ नए मामले मिले है जिससे कि अब शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ४६१८ हो चुका है . वही राहत देने वाली खबर यह है कि पिछले २४ घंटो में १४८ मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो अपने घर लौटे जिससे कि अब तक स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या २६२२ पर जा पहुंची है .
आज मिले १९३ मरीजो में ३७ मरीज उल्हासनगर १ से है , १२ मरीज उल्हासनगर २ से , ४६ मरीज उल्हासनगर ३ से , ५५ मरीज उल्हासनगर ४ से तथा ४३ मरीज उल्हासनगर ५ से है
कल्याण डोंबिवली में वैसे से धीमा हुआ कोरोना, मिले ३३६ नए मामले
पिछले २४ घंटो में ९ मरीजो की मौत , स्वस्थ हुए ५२७ मरीज
कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सोमवार को जहा ४२७ कोरोना मरीज मिले थे वही मंगलवार को ३३६ मरीज मिलने के बाद कोरोना की रफ्तार धीमी होते दिख रही है . आज ३३६ मरीज मिलने से कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या १३५७६ हो चुकी है . साथ ही पिछले २४ घंटो ने कोरोना से ९ मरीजो की मृत्यु के बाद अब कुल मृतको की संख्या २०७ पर जा चुकी है . मंगलवार को ५२७ मरीजो के उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या ६९३६ हो चुकी है और ६४३३ मरीजो का इलाज विबिन्न अस्पतालों में चल रहा है
आज मिले ३३६ मरीजों में ८० कल्याण पूर्व से , ९० कल्याण पश्चिम से , डोंबिवली पूर्व से ८८ , डोंबिवली पश्चिम से ४९ , माडा टिटवाला से ६ , मोहना से १६ तथा पिसवली से ७ पोसिटिव मरीज मिले है
अंबरनाथ में मिले ४९ कोरोना पॉजिटव, आंकड़ा २७७४
२४ घंटे में स्वस्थ हुए २५ मरीज, एक्टिव मरीज ४३४
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना के ४७, शनिवार को ९९, रविवार को १००, सोमवार को ५१ और मंगलवार को ४९ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस बढ़कर २७७४ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ४९ पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमे १८ महिला और ३१ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में २८ और पश्चिम में २१ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १०६ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २७७४ संक्रमितों में से २२३४ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४३४ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ४८१४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हंर जिनमें १४२ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
बदलापुर में कोरोना का कहर बरकरार, ४७ कोरोना पॉजिटिव मरीज
आंकड़ा १५२४, एक्टिव मरीज ७०३
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को ८४ और मंगलवार को ४७ नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा १५२४ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ४७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २६ पुरुष और २१ महिला है. जबकि १५२४ कोरोना बाधितों में से अभी ७०३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि ८०१ लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक २० लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २५४ लोग नपा के कवारंटीन में और २१६२ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक २५७२ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १२२ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
पनवेल में मिले कोरोना के १७५ पॉजिटिव मरीज
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को १७५ नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा बढ़कर ४१५५ हो गया है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १७५ मरीज मिले हैं. बता दें कि शुक्रवार को १८१, शनिवार को १६९ रविवार को १५४, सोमवार को १४६ मरीज मिलने से ये लगने लगा था कि अब कोरोना का कहर कम हो रहा है लेकिन मंगलवार को आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर २६३० हो गई है. जबकि १४२९ एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६३.३० प्रतिशत है. वहीं अबतक ९६ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक १०२४१ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ४९७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें