BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर की स्थिति हो रही भयावह, मिले २२५ कोरोना पॉजिटिव





 आंकड़ा ४४२५, स्वस्थ हुए १४६ मरीज, एक्टिव मरीज १८८०       

कैंप ३ से मिले ५९ और कैंप ४ से मिले ५७ पॉजिटिव मरीज    

उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने अपनी रफ़्तार बढ़ा दी है. आलम यह है कि अब शहर में २०० से अधिक कोरोना पेशेंट मिलने लगे हैं वो भी तब जब २ जुलाई से ही उल्हासनगर में मनपा प्रशासन ने लॉक डाउन घोषित किया हुआ है. तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं और चारों तरफ भय का माहौल है. अस्पतालें में बेड कम पड़ने लगे हैं. लोगों की शिकायतें है कि उन्हें अस्पतालों में एडमिट नहीं किया जा रहा है और वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन की भारी कमी है. कुल मिलकर शहर की स्थिति भयावह हो चली है. हालाँकि सुखद बात ये है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में २२५ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब यहां आंकड़ा ४४२५ पर पहुंच गया है. जबकि इस वायरस से अबतक ७१ लोगों की मौत हो चुकी हैं.  लोगों के लिए राहत की बात यह है कि सोमवार को १४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २४७४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १८८० एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. सोमवार को जो २२५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ३४ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ३६ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ५९, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ५७ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ३९ मरीज.
इस प्रकार कैंप तीन और कैंप ४ में लगातार सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जबकि धीरे-धीरे कैंप ५ में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

उल्हासनगर में कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇👇👇


https://drive.google.com/file/d/12LT1zCWM_mYmDejQoNpbXlTSYgS_elVt/view?usp=drivesdk

कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के ४२७ नए मामले 

पिछले २४ घंटो में ९ मरीजो की मौत , स्वस्थ हुए ५४ मरीज

कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में ३ दिनों तक लगातार ६०० से अधिक कोरोना मामले मिलने के बाद सोमवार को कोरोना का आंकड़ा गतकर ४२७ रहा . जिससे की क्षेत्र में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या १३२४० हो चुकी है . साथ ही पिछले २४ घंटो ने कोरोना से ९ मरीजो की मृत्यु के बाद अब कुल मृतको की संख्या १९८  पर जा चुकी है . सोमवार को ५४ मरीजो के उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या ६४०९ हो चुकी है और ६६३३ मरीजो का इलाज विबिन्न अस्पतालों में चल रहा है
आज मिले ४२७ मरीजों में ६२ कल्याण पूर्व से , ११६ कल्याण पश्चिम से , डोंबिवली पूर्व से १३७ , डोंबिवली पश्चिम से ७७ , माडा टिटवाला से १० , मोहना से २३ तथा पिसवली से २ पोसिटिव मरीज मिले है.

अंबरनाथ में मिले ५१ कोरोना पॉजिटव, १७ की मौत  

२४ घंटे में स्वस्थ हुए २५ मरीज, एक्टिव मरीज ४३४  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तो लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन चिंताजनक बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से हर रोज ४-५ मरीजों की मौत हो रही है. वहीं सोमवार को मिले आंकड़े डरावने दिखे जब बीते २४ घंटे में १७ मरीजों की मौत हो गई. इस प्रकार अबतक कोरोना की चपेट में आने से १०५ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शुक्रवार को कोरोना के ४७, शनिवार को ९९, रविवार को १०० और सोमवार को ५१ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस बढ़कर २७२५ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के ५१ पॉजिटिव सामने आये हैं  जिनमे १९ महिला और ३२ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ३२ और पश्चिम में १९ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में सर्वाधिक १७ मरीजों की मौत हुई है जो कि चिंताजनक बात है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १०५ व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २७२५ संक्रमितों में से २१८६ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४३४ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ४७०१ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हंर जिनमें ८७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन  घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

बदलापुर में कोरोना का कहर बरकरार, ८४ कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा १४७७    

२४ घंटे में स्वस्थ हुए ८७ मरीज, एक्टिव मरीज ६५६  

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है. यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को ८४ नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा १४७७ हो गया है. जबकि रविवार को ४१ मरीज मिले थे. लेकिन सोमवार को ये आंकड़ा उछलकर ८४ हो गया. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ८४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ३७ पुरुष और ३७ महिला है. जबकि १४७७ कोरोना बाधितों में से अभी ६५६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं राहत वाली बात ये है कि बीते २४ घंटे में ८७ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं और इस प्रकर अब तक ८०१ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक २० लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २२८ लोग नपा के कवारंटीन में और २२६९ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक २४९८ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ११० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

पनवेल में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, मिले १४६ पॉजिटिव मरीज 

पनवेल। यूँ तो पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब कोरोना का प्रकोप कम होता दिख रहा है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १४६ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा ३९८० हो गया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को १८१, शनिवार को १६९ रविवार को १५४ और सोमवार को १४६ मरीज मिले हैं. इस प्रकार बीते चार दिनों से आंकड़े कम होते जा रहे हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की  संख्या बढ़कर २४९६ हो गई है. जबकि १३८८ एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६२.७१ प्रतिशत है. वहीं अबतक ९६ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक १०१३१ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ४५० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.







« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID