BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में नहीं टूट रही कोरोना की चेन, मिले १६१ पॉजिटिव मरीज



आंकड़ा ६१७८, अबतक स्वस्थ हुए ३९४४ मरीज, एक्टिव मरीज २१३२              

उल्हासनगर, (संतोष झा)। जुलाई का महीना बीतने को आया है. लेकिन कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. उल्हासनगर में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हालांकि गनीमत ये है कि अधिकांश लोगों में इसके लक्षण काफी हल्के हैं.  कोरोना के जारी कहर के बीच उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा किए जा रहे युद्ध स्तर पर उपायों में बड़े पैमाने पर मनपा अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १०२ हो गई है. जबकि १६१ नये पाजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक उल्हासनगर में कुल ६१७८ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ३९४४ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी भी २१३२ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं.  मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १६१ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब आंकड़ा ६१७८ पर पहुंच गया है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि पिछले २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत के बाद इस वायरस से अबतक १०२ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ३९४४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २१३२ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. गुरुवार को जो १६१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १९ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ५ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १३, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ८६ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ३८ मरीज. बहरहाल कैंप ४ लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. वहीं कैंप ५ में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇


कोरोना डोंबिवली में मिले कोरोना के ३६६ नए मरीज मरीज

पिछले २४ घंटो में ५०८ मरीज हुए स्वस्थ , ९ लोगों की मौत


कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में गुरुवार को 366 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं तथा टाटा आमंत्रा, आर आर हॉस्पिटल, सांवलाराम क्रीड़ा संकुल समेत अन्य अस्पतालों से 508 मरीज डिसचार्ज हुए हैं। मनपा क्षेत्र में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है तथा पिछले 24 घंटे के दौरान 9 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है।
मनपा क्षेत्र में अब तक कुल 17389 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 5743 लोगों का उपचार चल रहा  है, 11365 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक 281 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व में 70, कल्याण पश्चिम में 98, डोंबिवली पूर्व में 126, डोंबिवली पश्चिम में 54, मांडा टिटवाला में 5, मोहने में 12 तथा पिसवली में 1 नए मरीज पाए गए हैं।

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ७६ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३३५५           

- २४ घंटे में स्वस्थ हुए १०७ मरीज, एक्टिव मरीज ५०५       

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी से स्थिति गंभीर बनी हुई है. हर रोज यहां दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि कोरोना की चपेट में आने से अबतक १२५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को ६३, मंगलवार को ३९, बुधवार को ६९ और गुरुवार को ७६ पॉजिटिव मामले आने के बाद अब यहां कुल केस ३३५५ हो गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ७६  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमे २७ महिला और ४९ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ५३ और पश्चिम में २३ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीजों की मौते के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १२५ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ३३५५ संक्रमितों में से २७२५ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ५०५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ६१७१ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ११३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

बदलापुर में कोरोना के मिले ५३ पॉजिटिव मरीज    

आंकड़ा २१५४, एक्टिव मरीज ७३२    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण का चेन टूट नहीं रहा है. हर रोज दर्जनों मरीज मिलने से लोगों के बीच भय देखा जा रहा है. सोमवार को ६०, मंगलवार को ५८, बुधवार को ७० और गुरुवार को ५३ नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा २१५४ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और २१५४  कोरोना बाधितों में से अभी ७३२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि १३८७ लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अबतक ३५ लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में २०० लोग नपा के कवारंटीन में और २३८० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक ३३७२ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १३३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID