आंकड़ा ६१७८, अबतक स्वस्थ हुए ३९४४ मरीज, एक्टिव मरीज २१३२
उल्हासनगर, (संतोष झा)। जुलाई का महीना बीतने को आया है. लेकिन कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. उल्हासनगर में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हालांकि गनीमत ये है कि अधिकांश लोगों में इसके लक्षण काफी हल्के हैं. कोरोना के जारी कहर के बीच उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा किए जा रहे युद्ध स्तर पर उपायों में बड़े पैमाने पर मनपा अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १०२ हो गई है. जबकि १६१ नये पाजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक उल्हासनगर में कुल ६१७८ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ३९४४ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी भी २१३२ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १६१ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब आंकड़ा ६१७८ पर पहुंच गया है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि पिछले २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत के बाद इस वायरस से अबतक १०२ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ३९४४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २१३२ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. गुरुवार को जो १६१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १९ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ५ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १३, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ८६ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ३८ मरीज. बहरहाल कैंप ४ लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. वहीं कैंप ५ में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है.कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇
कोरोना डोंबिवली में मिले कोरोना के ३६६ नए मरीज मरीज
पिछले २४ घंटो में ५०८ मरीज हुए स्वस्थ , ९ लोगों की मौत
कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में गुरुवार को 366 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं तथा टाटा आमंत्रा, आर आर हॉस्पिटल, सांवलाराम क्रीड़ा संकुल समेत अन्य अस्पतालों से 508 मरीज डिसचार्ज हुए हैं। मनपा क्षेत्र में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है तथा पिछले 24 घंटे के दौरान 9 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है।
मनपा क्षेत्र में अब तक कुल 17389 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 5743 लोगों का उपचार चल रहा है, 11365 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक 281 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व में 70, कल्याण पश्चिम में 98, डोंबिवली पूर्व में 126, डोंबिवली पश्चिम में 54, मांडा टिटवाला में 5, मोहने में 12 तथा पिसवली में 1 नए मरीज पाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें