आंकड़ा ५४३१, स्वस्थ हुए ११० मरीज, एक्टिव मरीज २११५
कैंप ४ से मिले ४९ और कैंप ३ से मिले ३२ पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर, (संतोष झा)। पिछले कुछ दिनों से उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा रहा था. आलम यह था की हर रोज २०० से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे थे लेकिन शनिवार को अचानक आंकड़ा १५० से भी नीचे दर्ज किया गया जो अच्छा संकेत कह सकते हैं. लेकिन फिर भी आंकड़ों में जिस प्रकार से उतार-चढाव देखा जाता है उससे अभी कुछ कयास लगाया नहीं जा सकता. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १४८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब आंकड़ा ५४३१ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ८० लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ११० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ३२६६ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २११५ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. शनिवार को जो १४८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ३७ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ३२, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ४९ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १७ मरीज.- किन अस्पतालों में कितने मरीज ?
प्रायः हर मनपा या नपा प्रशासन प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कोरोना पेशेंट के बारे में हर तरह की जानकारी देती आ रही है. किस अस्पताल में कितने मरीज हैं और आज कितनी कोरोना रिपोर्ट आई या कितने स्वेब लिए गए, इन बातों की जानकारी देती है. लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे कि उल्हासनगर मनपा प्रशासन पिछले करीब १५ दिनों से अस्पतालों की जानकारी नहीं दे रही है. यहां तक कि आजतक उमनपा ने ये नहीं बताया कि उल्हासनगर में हर रोज कितने स्वेब लिए गए.स्थिति में सुधार की उम्मीद
उल्हासनगर में अबतक मनपा प्रशासन द्वारा कई गई तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है. आंकड़ा पांच हजार पार कर चुका है. हर रोज दर्जनों मरीज मिलने से स्वास्थ्य सुविधाएँ चरमरा गई है. मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिलने से उनकी जान जा रही है तो अस्पतालों में भर्ती होने के लिए मरीजों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. कुल मिलाकर उल्हासनगर की स्थिति काफी भयावह बन चुकी है. इस बीच मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि द्वारा जिस प्रकार से तत्परता दिखाई जा रही है और वे मुंबई के धारावी पैटर्न पर यहां कोरोना को कंट्रोल में करने की बात कह रहे हैं उससे ये जरूर उम्मीद जगी है कि प्रशासन बहुत जल्द कोरोना को कंट्रोल में कर लेगी.कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/16mbKYTJkROKhqgIFynz6CY3xyFAdluEm/view?usp=drivesdk
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६४ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३०३०
२४ घंटे में स्वस्थ हुए ४६ मरीज, एक्टिव मरीज ४८७
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज दर्जनों नए मामले सामने आने से स्थिति गंभीर होती जा जा रही है. जिससे लोगों के बीच भय बना हुआ है. अबतक इस महामारी की चपेट में आने से ११६ लोगों की जानें जा चुकी है. गुरुवार को ४१, शुक्रवार को ९६ और शनिवार को ६४ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस बढ़कर तीन हजार को पार कर ३०३० हो गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के ६४ पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमे २३ महिला और ४१ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ५१ और पश्चिम में १३ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ११६ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ३०३० संक्रमितों में से २४२७ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४८७ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ५२४५ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ११९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.कल्याण डोंबिवली में पिछले २४ घंटो में सामने आए कोरोना के ४७५ नए मामले, ९ की मौत
कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में शनिवार को 475 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इस तरह मनपा क्षेत्र में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15480 हो चुकी है। अब तक लॉक डाउन के बाद भी मरीजों की संख्या में खास कमी नही आई है।
अब तक 6221 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार जारी है तथा 9019 मरीज ठीक हो चुके हैं साथ ही 240 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सवसे ज्यादा मरीज डोंबिवली पूर्व में पाए गए हैं , बीते 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है तथा 417 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें