BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में रोके नही रुक रहा कोरोना , एक दिन में मिले सर्वाधिक २९५ मामले





उल्हासनगर : उल्हासनगर में लॉक डाउन विफल होता दिख रहा है . लॉक डाउन के दौरान ऐसी कई शिकायतें आरही है कि मुख्य रोड पर स्तिथ दुकाने तो बंद करवाई गई है पर काफी जगहों पर अभी तक लोग अपनी दुकाने खोल रहे है जिससे कि ग्राहक भी भारी संख्या में घरो से बाहर निकल रहे है जिससे कि लॉक डाउन का जो मुख्य उद्देश्य है( कोरोना की चेन तोड़ना ) वह पूरा नही हो पा रहा है और कोरोना के मामले लगतार बढ़ते जा रहे है

शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले २४ घंटो में उल्हासनगर में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है जिसमे २९५ लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है . जिससे कि अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या ३९१४ पर जा पहुंची है वही २४ घंटो में १३८ मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर लौटे जिससे कि अब तक कोरोना को मात देने वालो की संख्या कुल २१९२ हो चुकी है वही १ मरीज की मृत्यु के बाद कुल मृतको की संख्या ६३ हो चुकी है.

कहा मिले कितने मरीज 👇👇👇👇

https://drive.google.com/file/d/10WJko4E1mSZ548fvh2g8vWSGwQzoyrWv/view?usp=drivesdk

कल्याण डोंबिवली में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का कहर, हर दिन बना रहा है नए रिकार्ड

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली में कोरोना हर दिन बेकाबू होता जा रहा है और हर दिन अपने ही रिकार्ड को तोड़ता जा रहा है। शनिवार को कोरोना के 615 नए मरीज पाए गए हैं जो अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। मनपा द्वारा बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है लेकिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए यह नाकाफी साबित होने वाली है। कल्याण डोंबिवली में कोरोना को लेकर पक्ष विपक्ष के नेतागण लगातार अपने बयान देकर अपने पक्ष को सही साबित करने को तत्पर हैं लेकिन जमीनी स्तर पर अब भी मरीज व परिजन दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
एक तरफ कोरोना का कहर दूसरी तरफ इस संकट के समय मे अस्पतालों की लूटमार तथा कोरोना उपचार के लिए प्रयोग होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी जिस पर अब तक कोई रोक नही लग सकी है इन सब खबरों से जनता में इस महामारी से ज्यादा ऐसी परिस्थितियों से खौफ पसरा हुआ है। लॉक डाउन की अगर बात करें तो दुकानें पूरी तरह बंद है फिर भी लोगों का घरों से निकलना बदस्तूर जारी है।
अब तक कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 12152 मरीज कोरोना के शिकार हो चुके हैं जिनमें 5681 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है, 6290 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 181 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 9 लोगों की मौत हुई है तथा 217 लोग ठीक होकर डिसचार्ज हुए हैं। नागरिकों से यह आह्वाहन है कि बिना आवश्यक कार्य के घरों से न निकलें , सोसल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करके सुरक्षित रहें।

अंबरनाथ में मिले ९९ कोरोना पॉजिटव, ४ की मौत  

२४ घंटे में स्वस्थ हुए १४३ मरीज, एक्टिव मरीज ४१९ 


अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ८४ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शुक्रवार को कोरोना के ४७ पॉजिटिव मरीज सामने आये थे लेकिन शनिवार को आंकड़ा बढ़कर ९९ पहुंच गया. इस प्रकर अब यहां कुल केस बढ़कर २५७४ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के ९९ पॉजिटिव सामने आये हैं  जिनमे ३५ महिला और ६४ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ५८ और पश्चिम में ४१ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीज की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ८४ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २५७४ संक्रमितों में से २०७१ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४१९ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ४५३१ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हंर जिनमें १४९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन  घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

बदलापुर में मिले ७६ कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा १३५२    

२४ घंटे में स्वस्थ हुए १५ मरीज 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण की रफ्तार अबतक बरकरार है. यहाँ लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को ७६ नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा १३५२ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ७६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ४९ पुरुष, २७ महिला है. जबकि १३५२  कोरोना बाधितों में से अभी ७२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं राहत वाली बात ये है कि बीते २४ घंटे में १५ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं और इस प्रकर अब तक ६११ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक २० लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २६२ लोग नपा के कवारंटीन में और २२०१ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक २३४४ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १२८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

पनवेल में कोरोना का कहर बरकरार, मिले १६९ पॉजिटिव मरीज 

२४ घंटे में ११९ मरीज स्वस्थ्य, २ की मौत, एक्टिव मरीज १३६४      

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी रफ़्तार में है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. प्रशासन इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है लेकिन फ़िलहाल कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार को १६५, शुक्रवार को १८१ और शनिवार को १६९ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा अब ३६८० पर पहुंच गया है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १६९  मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर ३६८० हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ११९ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार ३६८० कोरोना बाधितों में से अबतक २२२२ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि १३६४ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६०.३८ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक ९४ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ९०५० लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें १४३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID