BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी



 ९५.३० प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

- इस वर्ष 18 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी हुए पास

- राज्य में ८,३६० स्कूलों का १०० फीसदी परिणाम

मुंबई, (संतोष झा)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किया गया. इस साल महाराष्ट्र 10वीं क्लास में ९५.३० फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. जो कि पिछले वर्ष की तुलना में १८.२० फीसदी अधिक हैं. वहीं हर साल की तरह इस साल फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए अपना परचम लहराया. लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार ९६.९९ फीसदी है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत ९३.९० रहा है. क्षेत्रों की बात करें तो कोंकण क्षेत्र ने सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है. यहां का पास प्रतिशत ९८.७७ फीसदी रहा है और वहीं, औरंगाबाद ने ९२ फीसदी के साथ सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया है. एसएससी 10वीं क्लास का रिजल्ट सुबह ११ बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया जिसके बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 1 बजे उपलब्ध हुआ. अमूमन हर साल ये रिजल्ट जून महीने में घोषित कर दिया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते परिणाम घोषित करने में देर हुई. इस साल मार्च महीने में १७ लाख ६५ हजार ८९८ स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी थी. जिसमें १५ लाख १ हजार १०५ विद्यार्थी पास हुए हैं. इसमें ५,३९,३७३ स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है. ५,५०,८०९ स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं और ३,३०,५८८ स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल की है. राज्य में २४२ विद्यार्थियों को १०० प्रतिशत अंक मिला है. जबकि इस साल राज्य में ८,३६० स्कूलों का १०० फीसदी परिणाम रहा. बहरहाल अब रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स कुछ ही दिनों में अपने-अपने स्कूल से मार्कशीट हासिल कर सकेंगे. ३० जुलाई से विद्यार्थी गुणों की जांच, पुनर्मूल्यांकन, उत्तर पुस्तिका की कॉपी तथा स्थलांतर प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गुणों की जांच के लिए ८ अगस्त तक, उत्तर पुस्तिका की कॉपी के लिए १८ अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के लिए शुल्क भी ऑनलाइन भरना होगा। 

- ९ मंडलों का पास प्रतिशत 

कोकण- ९८.७७ फीसदी, पुणे- ९७.३४ फीसदी, कोल्हापुर -९७.६४ फीसदी, अमरावती- ९५.१४ फीसदी, नागपुर- ९३.८४ फीसदी, मुंबई- ९६.७२ फीसदी, लातूर - ९३.०७ फीसदी, नाशिक- ९३.७३ फीसदी औरऔरंगाबाद- ९२ फीसदी। 
- ठाणे जिले का 10वीं का रिजल्ट 96.61 प्रतिशत  
 ठाणे जिले में १०वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. जिले में ९६.६१ फीसदी विद्यार्थी पास हुए है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में १८ फीसदी अधिक हैं, वहीं ठाणे जिला मुंबई मंडल में चौथे स्थान पर है. ठाणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इस बार १२३५ स्कूलों में पढ़ने वाले करीब १,०७,८३० विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से १,०७,५४६ विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. वहीं इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए ९७.६७ फीसदी के साथ सफल हुई है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID