२४ घंटे में ४ की मौत, १९ हुए स्वस्थ्य
उल्हासनगर। उल्हासनगर मेंकोरोना अपनी पूरी रफ़्तार पर है. हर रोज संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को ३२ नए मामले सामने आयेथे वहीं बुधवार को संख्या करीब आधा कम यानि १५ नए मरीज आने से उल्हासनगर में संक्रमितों का आंकड़ा ४२७ हो गया है. बुधवार को जिन १५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईहै उनमें ६ पुरुष तथा ९ महिला मरीज हैं. इनमें एक ६ साल की बच्ची का भी समावेश है.वहीं बीते २४ घंटे में १९ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक १७१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब २३९ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोनाकी चपेट में आने से १७ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वाराजारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १५ लोगों कीकोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. -कहाँ मिले कितने मरीज
बुधवार को कैंप २, रमाबाई आंबेडकरनगर से ३, ओटी सेक्शन से २, प्रिय अपार्टमेंट से १, संतोष नगर से १, कैंप ३,शांतिनगर से १, ओटी सेक्शन से १, सी ब्लॉक से १, दत्त मंदिर से १, कैंप ५, शिवनेरीअस्पता के पास १ तथा राजीव गाँधी नगर से २ मरीज मिले हैं. इस तरह बुधवार को १५ नएमरीज मिले हैं.मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि १७ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.२३९ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ५९, कामगार अस्पताल में ५७, कैंप५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में ८, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी(कोविड-१९ अस्पताल) में- ८५, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडीमें १, मुंबई के कामा अस्पताल में ३, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में १० लोगों का इलाज चल रहा है।कल्याण में कोरोना के ६२ नए मरीज, कुल १२२८
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है, पिछले 24 घंटे के दरम्यान मनपा व आसपास के क्षेत्रों में कुल 62 नए मरीज मिले हैं इस तरह अब तक कुल रोगियों की संख्या 1228 हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण से अब तक 580 लोग ठीक हो चुके हैं 614 लोगों का उपचार जारी है तथा अब तक 34 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के हिसाब से अब तक कोरोना नें अपना प्रभाव कम नही किया है, हालांकि लॉक डाउन में ढील दिए जाने से भी काफी लोगों में यह दहशत व्यापत है कि इससे कोरोना के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ेगी फिर भी लोगों को यह जानना अहम है कि सोसल डिस्टेनसिंग, लगातार हाथों की सफाई, मास्क तथा उचित खानपान ही बीमारी से बचाए रखने का उपाय है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें