कुल आंकड़ा ६२७- २४ घंटे में १ की मौत, १६ हुए स्वस्थ्य
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. सोमवार को ४ मामले आने से लोगों को राहत महसूस होनेलगी थी लेकिन मंगलवार को कोरोना ने जो उछाल मारी है उससे एक बार फिर चिंता कामाहौल बन गया है. दरअसल मंगलवार को ४३ नए मामले सामने आये हैं जिससे अब संक्रमितों का आंकड़ा ६२७ पर पहुंच गयाहै. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटेमें उल्हासनगर में ४३ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन ४३ लोगों कीरिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १६ महिला और २७ पुरुष मरीज हैं. इनमें २ साल से ७ सालतक के ५ मासूम बच्चों का समावेश है. वहीं सुखद बात यह है कि बीते २४ घंटे में १५मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ३१४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपनेघर जा चुके हैं. यानि अब २८९ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकिबीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत होने से अबतक २४ लोगों की मौत हो चुकी है. -कहाँ मिले कितने मरीज
मंगलवार को जो ४३ नए मरीज मिले हैंउनमें कैंप १, बालकृष्ण नगर से १, शहाद से ७, साधु बेला स्कूल के पास से ४, कैंप२, आवत चौक परिसर से १, कैंप ३, पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के पास से २, पंजाबीकॉलोनी से १, रामायण नगर से १, पंचशील नगर से १, हिराघाट परिसर से ३, शिव कॉलोनीसे ६, कैंप ४, ब्राह्मण पाड़ा से १, श्री कृष्ण श्रद्धा टॉवर से २, सुभाष टेकड़ीपरिसर से १, निर्मला वैशाली कॉलोनी से १, मराठा सेक्शन से १, कैंप ५, हिल लाइनपुलिस स्टेशन के पास से ३ तथा गायकवाड़ पाड़ा से ५ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलेहैं.मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि १७ मरीजों कोआईसीयू में रखा गया है. जबकि १३ ऑक्सीजन पर हैं. वहीं २६३ एक्टिव मरीजों में सेकोविड-१९ अस्पताल में ६८, कामगार अस्पताल में ६२, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोनासेंटर) में ६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- १०१, सायन,मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के अस्पताल में ६,रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयरसेंटर) में २९ लोगों का इलाज चल रहा है।बदलापुर में आज मिले १६ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना के हर रोज नए मामले आ रहे हैं. सोमवार को कोरोना के १७ मामले आये थे वहीं मंगलवार को १६ नए मामले आने से संक्रमितों काआंकड़ा बढ़कर ३४२ हो गया है. जिन १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ११ पुरुष और ५ महिला हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपना घर गया है. ३४२ कोरोना बाधितों में सेअभी १६६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अब तक १६७ लोग स्वस्थ्यहोकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ६६६ लोगों केटेस्ट कराए गए है और इनमें ४५ लोगों की रिपोर्ट प्रलंबित है. जबकि शहर में ७० लोगनपा के कवारंटीन में है.अंबरनाथ में कोरोना मचा रहा कोहराम, मिले ४५ मामले
अंबरनाथ, (संतोष झा)। अंबरनाथ शहर में कोरोना अपना कोहराम मचा रहा है. लगातार दर्जनों मामले सामने आने से प्रशासन के लिए ये चिंता का सबब बनता जा रहा है. सोमवार को जहां कोरोना के ३६ मामले आये थे वहीं मंगलवार को ४५ नए मामले सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को ४५ मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ४३७ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ४५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें १९ महिला तथा २६ पुरुष हैं. सबसे ज्यादा १८ मामले खुंटवली के भवानी चौक परिसर से आया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत होने से अब तक कोरोना से शहर में ९ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं बीते २४ घंटे में ६ मरीजों के स्वस्थ्य होने से अबतक १३९ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि ६३४ लोग होम कवारंटीन में है तथा २०७ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १४७७ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १४५ लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए गए है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.
- कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में ७२ नए कोरोना संक्रमित, ४ की मौत
- सोसल डिस्टेनसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां
- मनपा द्वारा सैनिटाइज की व्यवस्था हुई काफी धीमी
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं गनीमत यह है कि इस रोग से ठीक होने वालों का प्रतिशत 54 तक है। कोरोना के रोगी बढ़ते जा रहे हैं लेकिन मनपा द्वारा इस समय पहले की अपेक्षा काफी ढिलाई बरती जा रही है पहले जहाँ हर दिन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जाता था वहीं अब धुंए या सैनिटाइज करने की गाड़ी नही दिख रही है यह काफी चिंताजनक है। कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में 72 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1562 हो चुकी है जिनमें 673 लोगों का उपचार शुरू है तथा कोरोना से लड़कर 843 मरीज ठीक हो चुके हैं वही 46 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। ठाकुर्ली में एक महिला की मौत, कल्याण पूर्व पत्री पुल के पास एक महिला की मौत तथा कल्याण पश्चिम में दो पुरुषों की मौत इस तरह पिछले 24 घंटे के भीतर 4 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।गौरतलब हो कि कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में सोसल डिस्टेनसिंग का भी पालन नही हो रहा है एस टी बस स्टैंड, भाजी खरीददारों, ऑटो, टाटा पावर भाजी मार्केट, चेतना स्कूल भाजी मार्केट, एपीएमसी मार्केट आदि अनेकों ऐसी जगहें हैं जहाँ पर सोसल डिस्टेनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में यदि प्रशासन सतर्क नही हुआ तो काफी तादाद में मरीज बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें