BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में मंगलवार को मिले २९ नए कोरोना मरीज , कुल संख्या ८१५


पिछले २४ घंटो में २२ मरीज ठीक होकर लौटे घर 

उल्हासनगर | उल्हासनगर में कोरोना के मरीजो की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है सोमवार को जहा २७ कोरोना के मामले मिले थे वही मंगलवार को २९ नए कोरोना के मामले सामने आए है. आज मिले २९ मरीजो में २४ पुरूष तथा ५ स्त्रियों का समावेश है । ऐसे में अब उल्हासनगर में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या ८०० पार कर ८१५ पर जा पहुंची है , जिसमे से ४२५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है वही २८ मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी है .ऐसे में अब उल्हासनगर में ३६२ मरीज का कोरोना  उपचार विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।

कहाँ मिले कितने मरीज

मंगलवार को मिले २९ मरीजो में 15 मरीज आनंद नगर उल्हासनगर ३ से , ब्राम्हणपाड़ा उल्हासनगर ३ से 3 , गौतमवाड़ी उल्हासनगर ३ से 2 , सरस्वती नगर उल्हासनगर ३ से 2 , कमला नेहरू नगर उल्हासनगर 1 से 1 , ओटी सेक्शन उल्हासनगर १ से 1 , बेवस चौक उल्हासनगर २ से 2 , दशरा मैदान उल्हासनगर ३ से 1 , खेमानी उल्हासनगर २ से 1 तथा रमा बाई आंबेडकर नगर उल्हासनगर १ से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है .

  • अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ६२ मरीज    
  •  २४ घंटे में ११ मरीज हुए स्वस्थ    

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. अनलॉक के दौरान शहर में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. लगातार दर्जनों मामले सामने आने से नपा प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. रविवार को ६२, सोमवार को ६४ और मंगलवार को फिर ६२ नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ८०६  पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ६२  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें २६ महिला तथा ३६ पुरुष हैं. जबकि अब तक कोरोना से शहर में २० व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं २४ घंटे के दौरान ११ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए है. इस प्रकार ८०६ संक्रमितों में से अबतक ३२१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि १५० लोग होम कवारंटीन में हैं और ३१५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक २१७६ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २७१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.

बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के ७ मामले , संख्या ४३१

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के १३ मामले आये थे वहीं मंगलवार को ७ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ४३१ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ४ पुरुष और ३  महिला हैं. जबकि ४३१ कोरोना बाधितों में से अभी १९५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २४ मरीजों के ठीक होने से अब तक २२५ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ११ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक ८१३ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ५६ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में १३४ लोग नपा के कवारंटीन में है.

कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में १५५ नए कोरोना मरीज, दो की मौत

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है, पिछले 24 घंटे के दौरान 155 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा 2 लोगों की मौत हुई है। मनपा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से 100 से ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। अब तक कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 2435 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 1278 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है तथा 1093 लोग कोरोना के चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं तथा अब तक 64 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। मरने वालों में कल्याण पश्चिम खड़कपाड़ा का एक व्यक्ति तथा दूसरा टिटवाला का निवासी था।

  • पनवेल में कोरोना के मिले २१ मरीज, २५९ एक्टिव मरीज
  • २४ घंटे में २३ मरीज स्वस्थ्य, १ की मौत 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के २१ नए मामले सामने आये हैं. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के २१ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १०३७ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान २३ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १०३७ कोरोना बाधितों में से अबतक ७३२ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि २५९ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ७०.५९ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ४६ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ३९११ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें १०० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है. उधर मंगलवार सुबह मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने खारघर, पनवेल आदि ठिकानों का दौरा कर वहां जो कन्टेनमेंट जोन हैं उसका जायजा लिया तथा वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनी.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID