२४ घंटो में सर्वाधिक ८३ मरीजो की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव , ३ मरीजो कि मौत वही ५९ हुए स्वस्थ्य
उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तमाम उपाय योजना के बावजूद शहर में जिस प्रकार से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है वो काफी चिंताजनक कही जा सकती है. रविवार को कोरोना के सर्वाधिक ८३ नए मामले सामने आने से अब संक्रमितों का आंकड़ा ५८० पर पहुंच गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ८३ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन ८३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ३३ महिला और ५० पुरुष मरीज हैं. इन मरीजों में एक ५ माह की मासूम बच्ची तथा ३-३ साल के दो बच्चे भी हैं. वहीं सुखद बात यह है कि बीते २४ घंटे में ५९ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक २८३ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब २७४ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत होने से अबतक २३ लोगों की मौत हो चुकी है.कहाँ मिले कितने मरीज
रविवार को जो ८३ नए मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक मामले आनंदनगर और कैंप ५ में गायकवाड़ पाड़ा क्षेत्र से आये हैं. कैंप १, शहाड फाटक से ६, शहाड गांवठन से १, घोबीघाट परिसर से १, भीमनगर से ७, नवजीवन बैंक के पास से ३ , साधुबेला स्कूल के पास से १, सचदेव नगर से १, कैंप ३, १७ सेक्शन परिसर से १, जवाहर टॉकीज के पास से १, शांति नगर परिसर से ३, हिराघाट परिसर से ४, आनंदनगर परिसर से १०, जसलोक स्कूल के पास से १, सेन्ट्रल हॉस्पिटल के पास से १, कैंप ४, दिलीप कॉलोनी से १, सुभाष टेकड़ी परिसर से ३, लाल चक्की रोड परिसर से २, मराठा सेक्शन परिसर से १, कैंप ५, भाटिया चौक के पास से २, सेक्शन ३५ परिसर से ३, कला निवास के पास गोल मैदान से ३, शिव गंगा अपार्टमेंट से २ , बेवस चौक से २ प्रभाराम मंदिर के पास से १, रामाभाई अम्बेडकर नगर से १ , बैरक नं 1029 से १ ,सह्याद्रि नगर से १, पालेगांव रोड, विट्ठल मंदिर परिसर से १ तथा गायकवाड़ पाड़ा से १५ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि १८ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि १२ ऑक्सीजन पर हैं. वहीं २७४ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ६६, कामगार अस्पताल में ६४, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में ५, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ८१, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के कामा अस्पताल में ५, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में २८ लोगों का इलाज चल रहा है।कल्याण में २४ घंटो में २९ मरीजो की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोम्बिवली शहरवासियों के लिए कुछ हद तक रविवार का दिन राहत भरा रहा आज 29 मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1428 तक जा पहुची है इनमें 572 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 812 लोग डिस्चार्ज हो चुके है जो कि राहत भरी खबर है पर वही दो लोगो की मौत भी हो गयी कुल 40 लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके है ।आज, डोम्बिवली पूर्व में 2 पुरुष व 1 महिला, कल्याण पश्चिम में 5 पुरूष(1 की मौत) व 3 महिला, कल्याण पूर्व में 8 पुरुष व 9 महिला(1की मौत), मांडा -टिटवाला के 1 पुरुष कोरोना संक्रमित पाये गए है आज के पाये गए आकड़ो में भी कल्याण पूर्व में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए है ।
इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 480, कल्याण पश्चिम में 278, डोंबिवली पूर्व में 300, डोंबिवली पश्चिम में 242, मांडा टिटवाळा में 77, अंबिवाली में 26, शहद में 7, ठाकुर्ली में 10 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें