२४ घंटे में १८ हुए स्वस्थ्य
उल्हासनगर। उल्हासनगर में शनिवार को कोरोना के १५ नए मामले सामने आने से अब संक्रमितों का आंकड़ा ४९७ हो गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १५ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन १५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ८ पुरुष तथा ७ महिला मरीज हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १८ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक २२४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब २५३ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि अबतक कोरोना की चपेट में आने से २० लोगों की मौत हो चुकी है.कहाँ मिले कितने मरीज
शनिवार को कैंप १, साधुबेला स्कूल के पास से १, गोल मैदान परिसर से १, कैंप २, नेहरू चौक परिसर से १, कैंप ३, आनंद नगर से १, ब्राह्मणपाड़ा से २, सपना गार्डन परिसर से १, हिरा मैरेज हॉल के पास से १, कैंप ४, सुभाष टेकड़ी परिसर से १, लालचक्की, स्टेशन रोड से ३, मराठा सेक्शन से १, कैंप ५, सेक्शन ३७ परिसर से १ तथा पोस्ट ऑफिस के पास से १ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि १८ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि ११ ऑक्सीजन पर हैं. वहीं २५३ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ५८, कामगार अस्पताल में ३७, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में ७, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- १०८, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के कामा अस्पताल में ५, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में २१ लोगों का इलाज चल रहा है।अंबरनाथ में १९ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, संख्या ३२३
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में शुक्रवार को कोरोना के १७ मामले आये थे वहीं शनिवार को १९ नए मामले सामने आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ३२३ पर पहुंच गया है. वहीं १९१ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना से शहर में ७ व्यक्ति की मौत हो चुकी है तथा १२५ मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं ४९१ लोग होम कवारंटीन में है. बताया गया है कि अब तक १२६२ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १३३ लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए गए है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.
- बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले १९ कोरोना पॉजिटिव , कुल संख्या २९२ पर पहुंची
- २४ घंटे में १ की मौत, स्वस्थ्य हुए ५ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के ७ मामले सामने आये थे वहीं शनिवार को आंकड़ा बढ़कर १९ पर पहुंच गया और अब कुल संक्रमितों की संख्या २९२ हो गई है. जिन १९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ९ पुरुष और १० महिला हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. २९२ कोरोना बाधितों में से अभी १३१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अब तक १४७ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि २४ घंटे में १ की मौत होने से अबतक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ६०२ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें २२ लोगों की रिपोर्ट प्रलंबित है. जबकि शहर में ५४ लोग नपा के कवारंटीन में है.कल्याण में कोरोना के ७१ नए मरीज, ३ लोगों की मौत
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका अंतर्गत कोरोना का कहर निरंतर जारी है शनिवार को भी 71 कोरोना मरीज पाये गए है और 3 लोगों की मौत ही गई है, जिसके बाद कडोमपा क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 1398 तक जा पहुंची है इनमें से अबतक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है, 662 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 698 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अभी भी उपचार किया जा रहा है।
कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में दिन प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है शनिवार को भी 71 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमें 34 पुरुष,29 महिला,6 लड़की और 2 लड़को का समावेश है। शनिवार को 3 लोगों की मौत हो गई है जिससे नागरिकों में भारी भय बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1398 तक पहुंच गई है जिनमें सबसे अधिक मरीज कल्याण पूर्व परिसर से मिले है जिससे कल्याण पूर्व के रहिवासियों में अधिक भय व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें