BREAKING NEWS
featured

‘मिशन बिगन अगेन’ के तहत ७६ दिनों बाद बाजारों में लौटी रौनक


उल्हासनगर। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी किया गया था. लॉकडाउन के चलते बीते 76 दिनों से शहर के सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे. बीते 2 माह से सिर्फ जरुरी सामग्री के दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकान बंद थे. ‘मिशन बिगन अगेन’ के तहत शुक्रवार को मनपा प्रशासन ने दूसरे चरण के तहत उल्हासनगर में दूकाने सम-विषम साईड से खोलने की छुट दी. जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर दौडी है. उधर, करीब ढ़ाई माह बाद बाजार खुलने से शहर के बाजारों में रौनक छायी हुई नजर आयी.

एक दिन एक साइड की, दूसरे दिन दूसरी साइड की खुलेंगी दुकाने

उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के तहत शहर के बाजारों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक एक दिन एक साईड तो दूसरे दिन दूसरी साईड दुकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेगी। शुक्रवार को जब दुकानें खुली तो दुकानदारों के चेहरे ख़ुशी से चमक उठे. हालांकि आधा वक्त तो उन्हें दुकानों की साफ-सफाई में लग गया. ग्राहकों की भीड़ कम थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया मार्केट में जरुरी सामग्री के अलावा अन्य सामग्री खरीदने के लिए भी ग्राहक सड़कों पर नजर आए. हालांकि कई दुकानें खुली होने के बाद भी वहां सन्नाटा नजर आया, तो कुछ दुकानों पर ग्राहकों का सिलसिला लगातार जारी था.

प्रशासन ने दी है व्यापारियों को हिदायतें

शुक्रवार से बाजार खोलने की अनुमति देने के साथ ही प्रशासन ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई सख्त हिदायतें दी है. हर व्यापारियों को खरीददारी के समय सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर ग्राहकों से व्यवहार करने. हर आनेवाले ग्राहक से व्यवहार करते समय सैनिटायजर का इस्तेमाल करना. मास्क पहनकर आए ग्राहक को ही दुकान में प्रवेश देना आदि निर्देश दिए गए हैं. व्यापारिक संस्थाओं ने भी पुलिस और मनपा प्रशासन को सहकार्य करने का आश्वासन दिया है.


 यूटीए को मिली सफलता


उल्हासनगर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन (यूटीए) के अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती, कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी तथा कैंप ५ के अध्यक्ष दिनेश लहरानी बाजार को शुरू कराने की मांग को लेकर प्रयासरत थे. टीओके प्रमुख ओमी कालानी के मार्गदर्शन में यूटीए के अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती, कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी तथा दिनेश लहरानी ने मनपा आयुक्त समीर उन्हाले से मुलाकात भी की थी.

भाजपा भी थी प्रयासरत


उल्हासनगर में जल्द से जल्द दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले इसके लिए भाजपा भी प्रयासरत थी. उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष जमनु पुरसवानी, नगरसेवक महेश सुखरमानी, डॉक्टर प्रकाश नाथानी, मनोज लासी आदि भी लगातार मनपा आयुक्त समीर उन्हाले से इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए दुकानें न खुलने के कारण लोगों को होने वाली दिक्कत और दुकानदारों की परेशानी की बात से अवगत करवाया था.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID