पिछले २४ घंटो में ३५ मरीज ठीक होकर लौटे घर
उल्हासनगर : उल्हासनगर में कोरोना के मरीजो की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है शनिवार को जहा ९ कोरोना के मामले मिले थे वही रविवार को १८ नए कोरोना के मामले सामने आए है. आज मिले १८ मरीजो में १२ पुरूष तथा ६ स्त्रियों का समावेश है । ऐसे में अब उल्हासनगर में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या ७५९ पर जा पहुंची है , जिसमे से ३८५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है वही २७ मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी है . ऐसे में अब उल्हासनगर में ३४७ मरीज का कोरोना उपचार विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।
कहाँ मिले कितने मरीज
रविवार को मिले १८ मरीजो में 2 गोल मैदान से, 1 सेक्शन ३० उल्हासनगर ४ से , 1 गणेश मंदिर के पास उल्हासनगर ५ से , 2 पंजाबी कॉलोनी उल्हासनगर ३ से , 1 सुभाष नगर उल्हासनगर ३ से , 1 सेक्शन २९ उल्हासनगर ४ से , 1 बेवस चौक उल्हासनगर १ से , 1 बुद्ध नगर उल्हासनगर ३ से , 1 चोपडा कोर्ट उल्हासनगर ३ से , 2 ओ.टी सेक्शन उल्हासनगर ४ से , 1 सेक्शन १९ उल्हासनगर ३ से , 1 गायकवाड़ पाड़ा उल्हासनगर ५ से , 1 वदोल गांव उल्हासनगर ३ से , 1 शाहद स्टेशन के पास उल्हासनगर १ से तथा 1 सेक्शन २६ उल्हासनगर ४ से मिले है.बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के १० मामले , कुल संख्या ४११
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना के १० नए मरीज मिलने से अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ४११ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ०७ पुरुष और ३ महिला हैं. जबकि ४११ कोरोना बाधितों में से अभी २१२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक १९० लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अबतक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा द्वारा ७५७ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ४३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. उधर शहर में ९९ लोग नपा के कवारंटीन में है.
- कल्याण-डोंबिवली में लगातार तीसरे दिन मिले १०० के ऊपर कोरोना के नए मामले
- रविवार को मिले कोरोना के १०१ मरीज, पिछले २४ घंटो में ३ की मौत
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के १०१ नए मरीज रविवार को पाए गए हैं। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से प्रशासन भी काफी परेशान है। अब तक मनपा क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या २१४९ हो गयी है जिनमें १०७६ लोगों का उपचार चल रहा है तथा १०१३ लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं अब तक ६० लोगों की मौत हो चुकी है।मनपा द्वारा इस समय विस्तृत आंकड़ा नही दिया जा रहा है जिसके कारण किस क्षेत्र में ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं उसकी पुष्टि नही हो पा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान तीन लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। कल्याण डोंबिवली में स्थिति काफी भयावह हो चली है तथा लोग सोसल मीडिया के माध्यम से भी प्रशासन से ठोस कदम की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें