BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में रविवार को मिले १८ नए कोरोना मरीज , कुल संख्या ७५९

पिछले २४ घंटो में ३५ मरीज ठीक होकर लौटे घर 


उल्हासनगर : उल्हासनगर में कोरोना के मरीजो की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है शनिवार को जहा ९ कोरोना के मामले मिले थे वही रविवार को १८ नए कोरोना के मामले सामने आए है. आज मिले १८ मरीजो में १२ पुरूष तथा ६ स्त्रियों का समावेश है । ऐसे में अब उल्हासनगर में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या ७५९ पर जा पहुंची है , जिसमे से ३८५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है वही २७ मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी है . ऐसे में अब उल्हासनगर में ३४७ मरीज का कोरोना  उपचार विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।

कहाँ मिले कितने मरीज

रविवार को मिले १८ मरीजो में 2  गोल मैदान से, 1 सेक्शन ३० उल्हासनगर ४ से , 1 गणेश मंदिर के पास उल्हासनगर ५ से , 2 पंजाबी कॉलोनी उल्हासनगर ३ से , 1 सुभाष नगर उल्हासनगर ३ से , 1 सेक्शन २९ उल्हासनगर ४ से , 1 बेवस चौक उल्हासनगर १ से , 1 बुद्ध नगर उल्हासनगर ३ से ,  1 चोपडा कोर्ट उल्हासनगर ३ से , 2 ओ.टी सेक्शन उल्हासनगर ४ से , 1 सेक्शन १९ उल्हासनगर ३ से , 1 गायकवाड़ पाड़ा उल्हासनगर ५ से , 1 वदोल गांव उल्हासनगर ३ से , 1 शाहद स्टेशन के पास उल्हासनगर १ से तथा 1 सेक्शन २६ उल्हासनगर ४ से मिले है.

बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के १० मामले , कुल संख्या ४११

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना के १० नए मरीज मिलने से अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ४११ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ०७ पुरुष और ३ महिला हैं. जबकि ४११ कोरोना बाधितों में से अभी २१२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक १९० लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अबतक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा द्वारा ७५७ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ४३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. उधर शहर में ९९ लोग नपा के कवारंटीन में है.

  • कल्याण-डोंबिवली में लगातार तीसरे दिन मिले १०० के ऊपर कोरोना के नए मामले 
  • रविवार को मिले कोरोना के १०१ मरीज,  पिछले २४ घंटो में ३ की मौत 

कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के १०१ नए मरीज रविवार को पाए गए हैं। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से प्रशासन भी काफी परेशान है।  अब तक मनपा क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या २१४९ हो गयी है जिनमें १०७६ लोगों का उपचार चल रहा है तथा १०१३ लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं अब तक ६० लोगों की मौत हो चुकी है।

मनपा द्वारा इस समय विस्तृत आंकड़ा  नही दिया जा रहा है जिसके कारण किस क्षेत्र में ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं उसकी पुष्टि नही हो पा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान तीन लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। कल्याण डोंबिवली में स्थिति काफी भयावह हो चली है तथा लोग सोसल मीडिया के माध्यम से भी प्रशासन से ठोस कदम की मांग कर रहे हैं।

  • अंबरनाथ में बढ़ रहा कोरोना का कहर, मिले ६२ मरीज    
  •  २४ घंटे में १४ मरीज हुए स्वस्थ, १ मरीज की मौत   

अंबरनाथ। अंबरनाथ में लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा अब कोरोना विस्फोट के रूप में सामने आ रहा है. मुंबई से सटे अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर थमने के बजाय हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना के २८ और शनिवार को ४८ मामले सामने आये थे वहीं रविवार को ६२ मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ६८० पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के ६२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें २६ महिला तथा ३६ पुरुष हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अब तक कोरोना से शहर में २० व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि २४ घंटे के दौरान १४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए है. इस प्रकार ६८० संक्रमितों में से अबतक २६८ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि १२० लोग होम कवारंटीन में हैं और २७३ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १९४४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २४३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए गए है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.

  • पनवेल में कोरोना के मिले ४४ मरीज, २५७ एक्टिव मरीज
  •  २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत, ३५ स्वस्थ्य 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा अब कोरोना विस्फोट के रूप में सामने आ रहा है. दरअसल यहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को कोरोना के जहां  ३७ पॉजिटिव मामला आया था वहीं रविवार को ४४ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा ९७२ हो गया है. हालांकि सुखद बात यह है कि जिस प्रकार से मरीज आ रहे हैं उसी प्रकार से बेहतर उपचार के चलते मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. यहां स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६९.२४ प्रतिशत है. आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में २२ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार ९७२ कोरोना बाधितों में से अबतक ६७३ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि २५७ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६९.२४ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीज की मौत के बाद अबतक ४२ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ३८०२ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ११० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID