- २४ घंटे में ४३ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ५९४
- कैंप तीन में मिले कुल १९ कोरोना पॉजिटव
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है. लोगों को समय पर उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत हो रही है. हर रोज कोरोना के दर्जनों मामले आने से हालात ऐसे बन रहे हैं कि चारों तरफ डर का माहौल है. क्योंकि खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. गुरुवार के दिन सर्वाधिक १२९ कोरोना मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ६२ मरीज सामने आये हैं. जबकि महामारी बन चुके इस वायरस से अबतक ३९ लोगों की मौत हो चुकी हैं. शुक्रवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के ६२ मरीज पाए गए. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक ८३४ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. सोमवार को ६९, मंगलवार को ८३, बुधवार को ६९, गुरूवार को १२९ और शुक्रवार को ६२ नए मरीज मिले हैं. यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १४६८ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ६२ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि शुक्रवार को ४३ मरीजों को उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८३४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार ५९४ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि अब तक ३९ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जो ६२ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप एक से १०, कैंप दो से १२, कैंप तीन से १९, कैंप चार से १३ तथा कैंप पांच से ८ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार सबसे ज्यादा मरीज कैंप एक तथा तीन से सामने आये हैं.
कल्याण डोंबिवली में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का विस्फोटक आंकड़ा मिले 358 मरीज , पांच की मौत
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का आंकड़ा कम होने के बजाय दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है पिछले 24 घंटे के दौरान 358 नए मरीज पाए गए हैं तथा 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। आरोग्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या कल्याण पश्चिम में पाई जा रही है।
अब तक मनपा क्षेत्र में कुल 4873 लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है जिसमे से 2678 लोगों का अब भी उपचार चल रहा है तथा 2099 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 96 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। गौरतलब हो कि इतनी बड़ी आबादी के बीच कोरोना का उपचार करने के लिए मनपा क्षेत्र एक ही अस्पताल है तथा वह भी सभी सुविधाओं से लैस नहीं है जिसके कारण नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है। यही नहीं पिछली सरकारों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी लोग कोसने में पीछे नहीं हैं जिनके कारण आज लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है।
- अंबरनाथ में घटा कोरोना का कहर, मिले १९ पॉजिटव मरीज
- १० दिन के लिए संपूर्ण लॉक डाउन
अंबरनाथ। अंबरनाथ में बीती कई दिनों से कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण शुक्रवार को अचानक कम हो गया जब कोरोना के १९ नए मामले आये. इससे पूर्व बुधवार को ८४ और गुरुवार को शहर में ७१ मामले सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को १९ मामले आने के बाद यहां कुल केस बढ़कर १४९६ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें सभी पुरुष हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में ३७ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक १४९६ संक्रमितों में से ६७६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि ७४९ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ३२९६ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ३०५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है. इस बीच शहर में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नपा प्रशासन द्वारा १० दिन के लिए शहर में संपूर्ण लॉक डाउन करने की जानकारी मिली है.
- बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के ११ मामले
- २४ घंटे में स्वस्थ हुए १० मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के मामले कम आये हैं जो लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बुधवार को कोरोना के २५ और गुरुवार को ३१ मामले आये थे लेकिन शुक्रवार को ११ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा ६६० हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ११ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ८ पुरुष, ३ महिला है. जबकि ६६० कोरोना बाधितों में से अभी ३११ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १० लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अब तक ३३४ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक १५ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक १४१० लोगों के टेस्ट कराए हैं और इनमें ६० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में ९८ लोग नपा के कवारंटीन में और २९३ लोग होम कवारंटीन में हैं.
- पनवेल में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ८७ मरीज
- एक्टिव मरीज ५०६, २४ घंटे में ३६ मरीज स्वस्थ्य, १ की मौत
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. मनपा के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के ८२ मामले आये थे वहीं शुक्रवार को ८७ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा १६९९ पर पहुंच गया है. हालांकि बेहतर उपचार से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ८७ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १६९९ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ३६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १६९९ कोरोना बाधितों में से अबतक ११२६ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ५०६ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६६.२७ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ६७ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ५६११ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ९० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें