BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में १५ लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई ४४२



  २४ घंटे में १५ हुए स्वस्थ्य

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना के मामले पहले की अपेक्षा अब कम होते नजर आ रहे हैं. पहले १५ से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे लेकिन बीते दो दिन से कोरोना के १५ मामले आ रहे हैं. बता देंकि मंगलवार को ३२ नए मामले सामने आये थे वहीं बुधवार को १५ नए मामले आये जबकिगुरुवार को भी १५ ही मामले सामने आये हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में संक्रमितों काआंकड़ा ४४२ हो गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति केअनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १५ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.गुरुवार को जिन १५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १० पुरुष तथा ५ महिलामरीज हैं. इनमें एक डेढ़ साल के बच्चे का भी समावेश है. वहीं बीते २४ घंटे में १५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक १८६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब २३९ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकिबीते २४ घंटे में ४ मरीज की मौत के बाद अब तक कोरोना की चपेट में आने से १७ लोगोंकी मौत हो चुकी है.

कहाँ मिले कितने मरीज

 गुरूवार को कैंप १, सेंचुरी रेयानहॉस्पिटल के पास से 1, कैंप ३, चोपड़ा कोर्ट के पास  से २, सम्राट अशोक नगर से ५, हिराघाट परिसर से५,  कैंप ४, वीनस चौक परिसर से १, तथासुभाष टेकड़ी परिसर से १ मरीज मिले हैं. इस तरह गुरूवार को भी १५ नए मरीज मिलेहैं.  - मरीजों की स्थिति बताया गया है कि १८ मरीजों कोआईसीयू में रखा गया है. जबकि १० ऑक्सीजन पर हैं. वहीं २४ घंटे के दौरान 4 मरीजोंकी मौत हो चुकी है. २३९ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ५५, कामगारअस्पताल में ५७, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में ७, डॉक्टर बीआरआंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ९०, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४,कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के कामा अस्पताल में ३, रिलायंस अस्पताल, वाशीमें ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में १० लोगों काइलाज चल रहा है।

उल्हासनगर शहर में कुल ४८ कंटेन्मेंट जोन, वहां नहीं खुलेंगी दूकानें

उल्हासनगर। भले ही उल्हासनगर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन मनपा प्रशासन ने ३ जून से पी १ और पी २ के तहत तीन चरणों में दूकानें खोलने की अनुमति दे दी है. जो कि कंटेन्मेंट जोन के बाहर हैं. लेकिन कंटेन्मेंट जोन को लेकर स्थिति स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी. इस संदर्भ में मनपा के सहायक आयुक्त गणेश शिंपी ने बताया कि मनपा आयुक्त समीर उन्हाले ने कंटेन्मेंट जोन में सीमा तय करने का अधिकार प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों को दिया था जिसके बाद सभी चारों प्रभाग के सहायक आयुक्तों ने अपने-अपने एरिया में जहां कोरोना के मामले सामने आये हैं वहां कंटेन्मेंट जोन की सीमा निश्चित कर दी और उसे मनपा द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया है. सहायक आयुक्त शिंपी ने बताया कि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कुल ४८ कंटेन्मेंट जोन हैं. बहरहाल मनपा प्रशासन ३ जून को अनलॉक डाऊन के पहले चरण में प्रवेश कर लिया है. इस संदर्भ में पहले ही मनपा आयुक्त समीर उन्हाले ने आदेश भी मनपा की तरफ से पारित कर दिया है जिसमें कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर दुकानों को खोलने के लिए अनुमति देने की बात कही हैं.

 किस प्रभाग समिति में कितने हैं कंटेन्मेंट जोन  

प्रभाग १ में- १५, प्रभाग २ में- ९ , प्रभाग ३ में- १० तथा प्रभाग ४ में- १४ यानी पूरे शहर में कुल ४८ कंटेन्मेंट जोन हैं.

कल्याण डोंबिवली में कोरोना के ४७ नए मरीज, कुल १२७५

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका तथा आसपास के क्षेत्रों में ४७ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सबसे ज्यादा मरीज कल्याण पूर्व में पाए गए हैं तथा पिछले कई दिनों से कल्याण पूर्व में मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इन नए कोरोनाग्रस्तों में सबसे कम उम्र १२ वर्ष के एक बालक की है।
अब तक कोरोना के ६४६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है तथा ५९५ लोग इसके संक्रमण से मुक्त होकर घर जा चुके हैं वहीं ३४ लोग अब तक इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं , राहत की बात यह है कि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत अधिक है तथा पिछले २४ घंटे के दौरान किसी की भी मृत्यु नही हुई है।

क्षेत्र के अनुसार पिछले २४ घंटे के आंकड़े इस प्रकार हैं :

कल्याण पूर्व २० ,कल्याण पश्चिम ६ ,डोंबिवली पूर्व ९ ,डोंबिवली पश्चिम ७ ,टिटवाला ५

अंबरनाथ में  गुरुवार को हुआ सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट , मिले रिकॉर्ड ७३ मरीज 


अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को रिकॉर्ड  ७३ नए मरीज सामने आने से यहां मरीजों की संख्या बढ़कर अब २८७ हो गई है. इनमें १५९ मरीजों का इलाज चल रहा है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक ११२१ लोगों के टेस्ट किए गए हैं जिनमें ७३ लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. कोरोना से शहर में ७ लोगो की मौत हो चुकी है तथा १२१ मरीज इलाज के बाद अच्छे स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं ५७५ लोग होम कवारंटीन में है. जबकि नपा के कोविड सेंटर में ५८ मरीजों का इलाज चल रहा है.

बदलापुर में आज मिले ५ कोरोना पॉजिटिव
२४ घंटे में 1 की मौत, स्वस्थ्य हुए ७ मरीज

 बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में गुरुवार को ५ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवआने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या २६६ हो गई है. जिन ५ लोगों की रिपोर्टपॉजिटिव आई है उनमें ३ पुरुष और २ महिला हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मेंबताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं.२६६ कोरोना बाधितों में से अभी १२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहाहै. अब तक १३७ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि बीते २४ घंटे में 1मरीज की मौत होने से अबतक ८ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक ५७४ लोगों केटेस्ट कराए गए है और इनमें ३१ लोगों की रिपोर्ट प्रलंबित है. जबकि शहर में ६८ लोगनपा के कवारंटीन में है.

पनवेल में मिले २८ कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई ६०८
२४ घंटे में स्वस्थ्य हुए १३मरीज, एक्टिव मरीज २२४    

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में गुरूवार को कोरोना के २८ मामले आने से अब कुल संक्रमितों की संख्या ६०८ हो गई है. वहीं बुधवार को कोरोना के १५ नए मामले सामनेआये थे. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ६०८ कोरोना बाधितों में सेअबतक ३५७ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और २२४ मरीजोंका उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या करीब ५८.७२ प्रतिशतहै. वहीं अबतक २७ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ३०७३ लोगोंकी जाँच करवाई गई है जिनमें २८ रिपोर्ट आनी बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID