BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में शनिवार को मिले ५५ कोरोना के मामले



  • रिकवरी रेट हो रही है बेहतर
  • २४ घंटे में ६६ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३८७

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को ५५ नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या अब १००० पार कर १००५ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में जो ५५ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बीते २४ घंटे में ६६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ५८८ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अब ३८७ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अब तक ३० लोगों की मौत हो चुकी है.

कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के २४३ नए मरीज

कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दरम्यान 243 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है तथा दो व्यक्तियो की मौत हुई है। बेकाबू कोरोना के कारण कल्याण डोंबिवली के नागरिकों के बीच भय का माहौल है, हालांकि कुछ नागरिकों द्वारा अब भी इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है।

कुल मरीजों की संख्या नें तीन हजार का आंकड़ा पार कर लिया है और मरीजों की संख्या 3257 हो गयी है। विभिन्न अस्पतालों में 1848 मरीजों का उपचार शुरू है, 1338 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं तथा 71 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

  • बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के २६ मामले
  •  २४ घंटे में स्वस्थ हुए ८ मरीज 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शुक्रवार को २७ मामले आये थे वहीं शनिवार को २६ नए मामले आने से अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ५२७ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन २६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १४ पुरुष, ११ महिला तथा एक ११ साल की बच्ची का समावेश है. जबकि ५२७ कोरोना बाधितों में से अभी २४२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक २७४ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक ११ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक ११९३ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ६६ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि  शहर में १०६ लोग नपा के कवारंटीन में है.

  • पनवेल में कोरोना का कहर, मिले ७३ मरीज
  •  २४ घंटे में ३७ मरीज स्वस्थ्य, २ की मौत

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में लोग कोरोना से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का तो पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ा रहे हैं परिणामस्वरूप शहर में हर रोज कोरोना के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. जिससे प्रशासन के लिए सरदर्द बढ़ता जा रहा है. हालांकि बेहतर उपचार से यहां स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तादाद भी अच्छी है. इस बीच शुक्रवार को कोरोना के ६५ मामले आये थे वहीं शनिवार को ७३ नए मामले आये हैं. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ७३ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १२६७ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ३७ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १२६७ कोरोना बाधितों में से अबतक ८४९ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ३६३ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६७.०० प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक ५५ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ४२७८ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ८० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID