- २४ घंटे में ४ मरीज की मौत, ६० हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ८२४
- कैंप तीन से ३५ और कैंप चार से मिले ४९ कोरोना पॉजिटव
- ६ दिन में मिले ६३७ पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना वायरस कोहराम मचाये हुए है. पहले हर रोज कोरोना के ५० से ७० मामले आते थे अब हर रोज ये आंकड़ा करीब डेढ़ सौ तक जा पहुंचा है. लगातार कोरोना के मामले आने से लोगों के बीच भय व्याप्त है. गुरुवार को १२९, शुक्रवार को ६२, शनिवार को ६०, रविवार को १०१, सोमवार को १३७ और मंगलवार को १४८ नए मरीज सामने आये हैं. इस प्रकार बीते छह दिनों के दौरान ६३७ मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ४७ लोगों की मौत हो चुकी हैं. मंगलवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के १४८ मरीज पाए गए. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक १०४३ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. मंगलवार को कोरोना के १४८ नए मामले आने के बाद यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १९१४ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १४८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि शुक्रवार को ४४, शनिवार को ५९, रविवार को ५९, सोमवार को ५३ और मंगलवार को ६० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार ५ दिनों के दौरान २७५ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०४३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार ८२४ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीज की मौत के बाद अब तक ४७ मरीजों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जो १४८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है-
- कैंप एक से मिले कुल १८ मरीज
सेंचुरी क्लब रोड से २, सी ब्लॉक से १, शहाड फाटक परिसर से २, न्यू टेलीफोन एक्सचेंज के पास से २, चरणदास चौक परिसर से १, बिरला गेट परिसर से २, झूलेलाल मंदिर रोड परिसर से २, सम्राट हर्षवर्धन नगर से २ और साधुबेला स्कूल के पास से ५ मरीज.
- कैंप दो से मिले कुल १६ मरीज
शुरू चौक परिसर से २, अमन टॉकीज के पास २, गजानन नगर से २, आजादनगर से २, खेमानी रोड परिसर से ४, टाउन हॉल के पास से ३ तथा गोल मैदान परिसर १ मरीज.
- कैंप तीन से मिले कुल ३५ मरीज
सेन्ट्रल हॉस्पिटल एरिया से १, फाल्वर लाइन परिसर से १, राहुल नगर से ६, शांति नगर से ३, आनंद नगर से २, अनिल-अशोक सिनेमा के पास से २, कैंप ३ परिसर से ४, चोपड़ा कोर्ट परिसर से ३, पवई चौक परिसर से ३, जसलोक स्कूल के पास से १, इंदिरा गाँधी मार्केट के पास १, ओटी सेक्शन परिसर से १, सम्राट अशोक नगर से ५, सेक्शन २२ परिसर से १ तथा स्वामी सत्संग आश्रम के पास से १ मरीज.
- कैंप चार से मिले कुल ४९ मरीज
सेक्शन २९ परिसर से १, गुजराती पाड़ा से ४, उल्हासनगर स्टेशन रोड परिसर से २, साईनाथ कॉलोनी से १, दीपक दरबार के पास से १, कालानी सोसायटी से ३, मराठा सेक्शन से ७, महात्मा फुले कॉलोनी से १, इमली पाड़ा से १, लाल चक्की परिसर से २, ओटी सेक्शन से १, स्कूल नंबर १४ के पास से ३, कुर्ला कैंप परिसर से ६, गुरुनानक स्कूल के पास से १३ तथा कैंप ४ परिसर से ३ मरीज.
- कैंप पांच से मिले कुल ३० मरीज
नेताजी चौक परिसर से ६, भाटिया गार्डन के पास से ८, नेताजी स्कूल के पास से २, दूध नका परिसर से १, राशन ऑफिस के पास से १, एस.टी कॉलोनी से १, सेक्शन ३८ परिसर से १, सह्याद्रि नगर से १, गणेश नगर से २, प्रेम नगर टेकड़ी से १, स्वामी शांति प्रकाश आश्रम के पास २, पुरानी खड़ी मशीन के पास १, वसंत शाह दरबार के पास से २ तथा साईं बाबा मंदिर के पास से १ नए मरीज मिले हैं.
कडोमनपा क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी
कोरोना के ४६२ नए मरीज मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या पहुंची ६५७५
कल्याण ( : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. पिछले कई दिनों से 4 सौ के पार मरीजों संख्या सामने आ रही है, मंगलवार को भी एक बार फिर कोरोना बम फटा और एक दिन में 462 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 7 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 6 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 6575 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 120 तक पहुंच गई है।
कल्याण डोंबिवली अबतक 2389 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और 4066 लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा हैं, कल्याण डोंबिवली में कोरोना बिस्फोटक रूप धारण किये हुए हैं, कभी एक दिन में 4 सौ कर पार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है,और 5 से 6 लोगों की रोज मौत हो रही हैं जिससे कल्याण डोंबिवली के नागरिकों में कोरोना का खौफ व्याप्त हो गया है। मगर कुछ नागरिकों द्वारा अब भी इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है। कल्याण डोंबिवली मनपा प्रशासन की तरफ से हर संभव उपाय करने के दावे के बावजूद कोरोना पर काबू नहीं किया जा सका है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें