२४ घंटे में १ मरीज की मौत, ५३ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ७३७
कैंप एक से २९ और कैंप तीन से मिले ३७ कोरोना पॉजिटव
पांच दिन में मिले ४८९ पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में हर रोज कोरोना के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना ने जो रफ़्तार पकड़ी है और हर रोज जो संक्रमितों के आंकड़े आ रहे हैं वो काफी डरावने हैं. गुरुवार को १२९ कोरोना मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को ६२, शनिवार को ६०, रविवार को १०१ और सोमवार को १३७ नए मरीज सामने आये हैं. इस प्रकार बीते पांच दिनों के दौरान ४८९ मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि महामारी बन चुके इस वायरस से अबतक ४३ लोगों की मौत हो चुकी हैं. सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के १३७ मरीज पाए गए. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक ९८६ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. सोमवार को कोरोना के १३७ नए मामले आने के बाद यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १७६६ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १३७ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि शुक्रवार को ४४, शनिवार को ५९, रविवार को ५९ और सोमवार को ५३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९८६ तक पहुंच गई है. इस प्रकार ७३७ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अब तक ४३ मरीजों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जो १३७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है-- कैंप एक से मिले कुल २९ मरीज
लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से १, सेंचुरी क्लब रोड से ४, सी ब्लॉक से १, शहाड फाटक परिसर से १, सम्राट हर्षवर्धन नगर से ६, कमला नेहरू नगर, धोबी घाट परिसर से १, साधुबेला स्कूल के पास से ४, राजीव गाँधी नगर से १, हनुमान मंदिर के पास से १, प्रेमीबाई धर्मशाला के पास से २, बेबस चौक परिसर से १, कैंप १ से ५ तथा मधुबन होटल के पास से १ मरीज.- कैंप दो से मिले कुल २५ मरीज
बेफिक्री चौक परिसर से १, झूलेलाल स्कूल के पास से १, ओटी सेक्शन परिसर से २, सोनार गली के पास से १, खेमानी चौक परिसर से ३, सेक्शन १९ से १, गणेश मंदिर के पास से १, कोणार्क बैंक के पास से १, सोनारा हॉल के पास से ३, दुर्गा माता नगर से ४, रमाबाई नगर से १ और भैया साहब आंबेडकर नगर से ५ मरीज.- कैंप तीन से मिले कुल ३७ मरीज
चोपड़ा कोर्ट परिसर से १, हॉस्पिटल एरिया से २, ओटी सेक्शन परिसर से १, सम्राट अशोक नगर से १०, सुभाष नगर से ७, सेक्शन २२ परिसर से १, डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर नगर से १, शांति नगर से २, गौतम नगर, सेंचुरी कॉलोनी के पास से २, १७ सेक्शन परिसर से २, जसलोक स्कूल के पास से १, पंजाबी कॉलोनी से १, ओटी सेक्शन परिसर से १, टेलीफोन एक्सचेंज के पास से २ और कैंप तीन परिसर से ३ मरीज.- कैंप चार से मिले कुल २६ मरीज
संतोष नगर से १, सुभाष टेकड़ी परिसर से १, शिवनेरी अस्पताल के पास से १, पांच दुकान एरिया परिसर से १, सेक्शन २५ परिसर से २, सेक्शन २६ परिसर से ३, बंगलो एरिया से १, मराठा सेक्शन से १, गजानन नगर से १, महात्मा फुले कॉलोनी से १, दीपक नगर के पास से १, सरकारी दवाखाना के पास से १, महात्मा फुले नगर से ४, साईनाथ कॉलोनी से १, कुर्ला कैंप परिसर से १, गुरुनानक स्कूल के पास से १, कैंप ४ परिसर से १ तथा आशेला गांव रोड परिसर से ३ मरीज.- कैंप पांच से मिले कुल १९ मरीज
विट्ठल नगर से १, भाटिया चौक परिसर से ३, प्रभात गार्डन परिसर से २, पुराना बस स्टॉप परिसर से १, सतराम दास हॉस्पिटल के पास से १, ओटी सेक्शन परिसर से १, प्रेमनगर टेकड़ी से १, गाँधी रोड परिसर से ५, कैंप ५ परिसर से १ और गोकुल नगर, जोशी चौक परिसर से ४ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार कैंप ३ में सर्वाधिक ३७ नए मरीज मिले हैं.कडोमनपा मनपा क्षेत्र में सोमवार को मिले ४३५ नए मरीज, कुल संख्या ६ हजार के पार
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को 435 नए कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए हैं तथा 6 लोगों की मौत हो गयी है। बढ़ते प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से प्रशासन ने कल्याण डोंबिवली शहर के विभिन्न 39 कन्टेन्टमेंट जोन को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया है।
गौरतलब हो कि पिछले काफी दिनों से कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या नें क्षेत्र में दहशत फैला रखी है, काफी लोगों को मजबूरन काम काज के सिलसिले में बाहर निकलना पड़ता है जिससे लोग खौफजदा हैं। महानगरपालिका क्षेत्र में अब तक कुल संख्या 6113 पहुंच चुकी है, 3706 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है तथा 2294 लोग कोरोना से ठीक होकर डिसचार्ज हो चुके हैं तथा कुल 113 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। कल्याण डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल में व्यवस्थाओं के आभाव में मरीजों को निजी अस्पताल भेजा जा रहा है।
अनेकों संस्थाएं इन अव्यवस्थाओं को लेकर आंदोलन के मूड में हैं तथा क्षेत्र में मनपा प्रशासन को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं निजी अस्पतालों की आसमान छूती फीस व डिपॉजिट की व्यवस्था से भी लोग सहमें हुए हैं खासकर मध्यम व गरीब वर्ग बीमारी से ज्यादा खर्च को लेकर चर्चा कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें