BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले १०१ कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा १६२९




२४ घंटे में २ मरीजों की मौत, ५९ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ६५४     

कैंप ३ से मिले ३२ तथा कैंप ४ से मिले २९ मरीज

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में हर रोज कोरोना के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. अप्रैल महीने के मध्य में कोरोना ने जो रफ़्तार पकड़ा है वो अबतक बरकरार है. प्रशासन द्वारा जो भी प्रयास किये जा रहे हैं वो सब धरे के धरे नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि अधिकांश लोगों के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर डर का माहौल है. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो अभी भी इस महामारी को हल्के में लेते हुए अपना, अपने परिवार का और अपने आस-पड़ोस के लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. गुरुवार के सर्वाधिक १२९ कोरोना मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को ६२, शनिवार को ६० और रविवार को १०१ नए मरीज सामने आये हैं. इस प्रकार बीते चार दिनों के दौरान ३५२ मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि महामारी बन चुके इस वायरस से अबतक ४२ लोगों की मौत हो चुकी हैं. रविवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के १०१ मरीज पाए गए. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक ९३३ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. रविवार को कोरोना के १०१ नए मामले आने के बाद यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १६२९ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १०१ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि शुक्रवार को ४४, शनिवार को ५९ और रविवार को ५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९३३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार ६५४ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अब तक ४२ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जो १०१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है-

- कैंप एक से मिले कुल १५ मरीज 

जो मैदान परिसर से ३, एमआयडीसी रोड परिसर से १, तेजुमल चक्की के पास से १, शहाड फाटक परिसर से ३, दुनीचंद कालानी कॉलेज के पास से १, साधुबेला स्कूल के पास से १, टेलीफोन एक्सचेंज के पास से १, मोहम्मद रफीक मार्ग से १ तथा कैंप १ से     ३ मरीज।

- कैंप दो से मिले कुल १२ मरीज

बेबस चौक परिसर से १, ओटी सेक्शन परिसर से २, खेमानी चौक  परिसर से २, झूलेलाल स्कूल के पास से ४, धोबीघाट परिसर से २ तथा नेहरूनगर से १ मरीज.

- कैंप तीन से मिले कुल ३२ मरीज 

चोपड़ा कोर्ट परिसर से १, खन्ना कंपाउंड परिसर से १, ओटी सेक्शन परिसर से ६, ब्राह्मण पाड़ा परिसर से १, आनंद नगर से १, सम्राट अशोक नगर से १, सुभाष नगर से १, जवाहर बिग सिनेमा के पास से १, रीजेंसी होटल के पास से ३, संतोष नगर से १, शिवाजी चौक परिसर २, शांति नगर से १ (मृत्यु), १७ सेक्शन परिसर से १, सपना गार्डेन परिसर से २, कैंप तीन से २ (मृत्यु ,०१), अमन टॉकीज परिसर से ५, पंजाबी कॉलोनी से १ तथा फाल्वर लाइन परिसए से १ मरीज.

- कैंप चार से मिले कुल २९ मरीज

लालचक्की परिसर से ५, सुभाष  टेकड़ी परिसर से ३, सेक्शन २५ परिसर से १, सेक्शन २६ परिसर से १, सेक्शन २८ परिसर से १, मराठा सेक्शन से २, दीपक दरबार के पास से १, आशीर्वाद सोसायटी से १, स्टेशन रोड परिसर से १, आर.जी.एस. स्कूल के पास से २, महात्मा फुले नगर से १, श्री राम पेट्रोल पंप परिसर से १ तथा कुर्ला कैंप परिसर से ७ मरीज.

- कैंप पांच से मिले कुल १३ मरीज 

वीर तानाजी नगर से ३, सब्जी मार्केट से १, खामदेव पाड़ा से १, दशहरा मैदान परिसर से १, आकाश कॉलोनी २, स्वामी शांति प्रकाश आश्रम के पास से २, एसएसटी कॉलेज परिसर से २ तथा हनुमान नगर परिसर से १ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार कैंप ४ में सर्वाधिक २९ नए मरीज मिले हैं.

कल्याण डोंबिवली में  मिले कोरोना के ३६९ मामले 

पिछले २४ घंटो में ६ मरीजो की मौत

कल्याण : कल्याण डोंबिवली में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 5 हजार के पार पहुँच गयी है तथा हर दिन कोरोना के नए रेकार्ड कायम हो रहे हैं रविवार को कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र के दरमियान कोरोना के 369 मरीज मिले है

रविवार को कोरोना के 369 नए मरीज मिले तथा 6 मरीजो की मौत के बाद अब  तक कुल मरीजों की संख्या 5678 , ठीक हुए लोगों की संख्या 2199 , जिनका उपचार चल रहा है ऐसे 3372 मरीज  तथा अब तक कुल 107 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४५ पॉजिटव मरीज      

अंबरनाथ। अंबरनाथ में शनिवार को कोरोना के १४० नए मामले आये थे वहीं अचानक रविवार को आंकड़ा कम होकर ४५ हो गया. यानि रविवार को कुल ४५ पॉजिटिव मामले मिलने के बाद यहां कुल केस बढ़कर १६८१ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के ४५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में ४० व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं बीते २४ घंटे में १९ मरीज स्वस्थ स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक कुल १६८१ संक्रमितों में से ७७३ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ८६८ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ३३८४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १३० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.

बदलापुर में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ३५ पॉजिटिव मरीज

२४ घंटे में स्वस्थ हुए २४ मरीज 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला थम नहीं रहा है. शुक्रवार को कोरोना के ११ मामले आये थे वहीं शनिवार को २६ और रविवार को ३५ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा ७२१ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २३ पुरुष, १२ महिला है. जबकि ७२१ कोरोना बाधितों में से अभी ३४८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक ३५८ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक १५ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक १४६८ लोगों के टेस्ट कराए हैं और इनमें २८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में १०९ लोग नपा के कवारंटीन में और ८१६ लोग होम कवारंटीन में हैं.

पनवेल में बेकाबू हो रहा कोरोना, मिले ९६ मरीज 

एक्टिव मरीज ६२४, २४ घंटे में ३४ मरीज स्वस्थ्य, २ की मौत 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है.  मनपा के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के ८२, शुक्रवार को ८७, शनिवार को ८८ और रविवार को कोरोना के ९६ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा १८८३ पर पहुंच गया है. हालांकि बेहतर उपचार से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ९६ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १८८३ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ३४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १८८३ कोरोना बाधितों में से अबतक ११८७ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ६२४ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६३.०४  प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक ७२ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ५८८८ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें १२० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.

महाराष्ट्र में टला नहीं है खतरा, 30 जून के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन- मुख्यमंत्री ठाकरे

मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह साफ किया कि राज्य में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, 30 जून के बाद लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. हालात पहले जैसे नहीं रहेंगे. हमें चीजों को खोलते समय बहुत सावधानी बरतनी होगी और इसे धीरे-धीरे करना होगा क्योंकि खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. ठाकरे ने कहा कि हम लापरवाह नहीं हो सकते. अगर हम इस तरह का बर्ताव करते हैं तो कोरोना वायरस हमारा इंतजार कर रहा है. अगर कोई बहुत जरूरी काम नहीं है को कृपया घर से बाहर न निकलें. स्थानीय लोगों ने काम शुरू कर दिया है और ग्रामीण इलाकों में भी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. किसान लगातार काम कर रहे हैं. मराठवाड़ा, विदर्भ से खराब बीजों को लेकर कई शिकायतें आई हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है और इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों और कोविड-19 महामारी के दौरान आदर्श आचार संहिता के कारण कृषि ऋणों को माफ करने की प्रक्रिया में देरी हुई है. अब, हमने शेष किसानों के ऋण को माफ करने का फैसला किया है.

 घरों में ही मनाएं उत्स्व उत्सव 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में इस साल होने वाले सभी उत्सवों में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करना होगा और इसे ज्यादा से ज्यादा घर पर ही मनाना होगा. वायरस प्रसार को रोकने के लिए लोगों को सभी आदेशों को स्वीकार करना होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं सभी धर्मों के लोगों को धन्यवाद करता हूं. ईद, रामनवमी, आषाढ़ एकादशी सभी त्योहार घर में ही मनाए गए. ठाकरे ने कहा मैं दही हांडी मंडलों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को महसूस किया है और समारोहों को रद्द कर दिया है. आगामी गणेशोत्सव के लिए अनुरोध करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, “मूर्तियों को चार फीट से अधिक नहीं होना चाहिए. हम चर्चा करेंगे और देखेंगे कि जश्न कैसे मनाया जाए. उन्होंने लोगों से सामाजिक जिम्मेदारी दिखाकर जश्न मनाने की भी अपील की. ठाकरे ने कहा“कृपया रक्तदान करें. हम गणेश के फुर्तीले भक्त हैं. इसलिए स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी.”
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID