२४ घंटे में ४४ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ६१०
कैंप चार में मिले कुल २१ कोरोना पॉजिटव
उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हो रही है. अप्रैल महीने के मध्य में कोरोना ने जो रफ़्तार पकड़ा है वो अबतक बरकरार है. हर रोज कोरोना के दर्जनों मामले आने से हालात ऐसे बन रहे हैं कि चारों तरफ डर का माहौल है. जबकि चिंता का विषय ये हो गया है कि लोगों को समय पर उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत हो रही है. गुरुवार के दिन सर्वाधिक १२९ कोरोना मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को ६२ और शनिवार को ६० नए मरीज सामने आये हैं. इस प्रकार बीते तीन दिनों के दौरान ही २५१ मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि महामारी बन चुके इस वायरस से अबतक ४० लोगों की मौत हो चुकी हैं. शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के ६० मरीज पाए गए. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक ८७४ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. शनिवार को कोरोना के ६० नए मामले आने के बाद यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १५२८ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ६० लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि शुक्रवार को जहां ४४ मरीजों को उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया वहीं शनिवार को भी ४४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८७८ तक पहुंच गई है. इस प्रकार ६१० एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि अब तक ३९ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जो ६० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है-- कैंप एक से मिले कुल ९ मरीज
सेंचुरी रेयान कॉलोनी से २, उत्तम अपार्टमेंट के पास १, साधुबेला स्कूल के पास से २, स्वीट अपार्टमेंट के पास से १, तोमर हॉस्पिटल के पास से २ तथा कमला नेहरू नगर से १.
- कैंप दो से मिले कुल १३ मरीज
झूलेलाल मंदिर के पास से २, साईं टेऊंराम रोड से ३, खेमानी रोड परिसर से १, महात्मा गाँधी नगर से १, शिरू चौक परिसर से २, फर्नीचर बाजार से २, हरद्वार अपार्टमेंट के पास से १ तथा सी ब्लॉक रोड परिसर से १.
- कैंप तीन से मिले कुल ७ मरीज
पंजाबी कॉलोनी से १, गणेश मंदिर के पास से १, शिवनेरी नगर से १, साईं बाबा मंदिर के पास से १, साईं बाबा नगर से १, शिव मंदिर के पास से १ तथा गौतम बुध नगर से १.
- कैंप चार से मिले कुल २१ मरीज
सेक्शन २६ परिसर से २, सुभाष टेकड़ी परिसर से ८, सेक्शन २९ परिसर से १, मराठा सेक्शन से १, गणपति मंदिर के पास १, संभाजी चौक परिसर से ४, कुर्ला कैंप से १, शांति नगर होटल के पास १ तथा कैंप ४ से २.
- कैंप पांच से मिले कुल १० मरीज
तानाजी नगर से १, पोस्ट ऑफिस के पास से १, बैंक ऑफ इंडिया के पास से १, बस स्टॉप के पास से १, कैंप ५ से ३, गायकवाड़ पाड़ा से १, भाटिया चौक परिसर से १ तथा भगवान दास अस्पताल के पास से १ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार कैंप ४ में सर्वाधिक २१ नए मरीज मिले हैं.
कल्याण डोंबिवली में कोरोना रोगियों की संख्या ५ हजार के पार
कल्याण ( अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 5 हजार के पार पहुँच गयी है तथा हर दिन कोरोना के नए रेकार्ड कायम हो रहे हैं शनिवार को कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 436 मरीज पाए गए हैं तथा पुरे जुड़वा शहर में हाहाकार मचा हुआ है प्रशासन द्वारा शनिवार से थोड़ा सख्ती दिखाई जा रही है और कन्टेंटमेंट जोन को सील कर दिया गया है साथ ही इन क्षेत्रों के नागरिको को यह हिदायत दी गयी है की इस क्षेत्र से बाहर न कोई जाए और न ही कोई इन क्षेत्रों के भीतर आए अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
शनिवार के आंकड़े बेहद डरावने हैं 436 नए मरीज 5 लोगों की मौत अब तक कुल मरीजों की संख्या 5309 ठीक हुए लोगों की संख्या 2129 जिनका उपचार चल रहा है ऐसे 3079 मरीज तथा अब तक कुल 101 लोगों की मौत यह है कल्याण डोंबिवली में कोरोना का आंकड़ा। तीन महीने के बावजूद अब तक प्रशासन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँच स्का है की किस तरह से अपने क्षेत्र के नागरिकों की प्राण रक्षा या सुरक्षा की जाय .
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें