BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में एक दिन में १०० का आंकड़ा पाड़ कर गया कोरोना मिले सर्वाधिक १२९ मरीज



२४ घंटो में ३ की मौत , ६४ मरीज हुए स्वस्थ्य

उल्हासनगर : उल्हासनगर में कोरोना का कहर तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है . गुरुवार देर रात आए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उल्हासनगर में गुरुवार के दिन 129 नए कोरोना मरीज मिलने से अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1406 पर जा पहुंची है . वही गुरुवार को 64 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे जिससे कि अब तक ठीक हुए मरीजो की संख्या 791 हो चुकी है , पिछले 24 घंटो में 3 मरीजो की कोरोना से मृत्यु के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो चुकी है.

कहा मिले कितने मरीज 

आज मिले 129 मरीज में से तेजुमल चक्की से 1 , शहाद फाटक से 2 , शिवनेरी नगर से 1, रॉयल रेसिडेंसी से 2 , साधूबेला स्कूल के पास से 2 , न्यू टेलीफोन एक्सचेंज स 1 , डॉ नाथानी क्लिनिक उल्हासनगर १ के पास से 6 , गोल मैदान 3 से 3 , बेवस चौक से 3 , ओटी सेक्शन उल्हासनगर २ से 1 , नेहरू चौक से 1 , महाकाली मंदिर से 1 , झूलेलाल स्कूल से 2 , हीरा मैरिज हॉल से 1 , खेमानी से 13 , सोनारा गली से 3 , उल्हासनगर 2 से 2 , आजाद नगर से 3 , सेंट्रल अस्पताल एरिया से 1 ,  सम्राट अशोक नगर से 2 , फाल्वर लाइन से 1 , राहुल नगर से 1 , ओटी सेक्शन उल्हासनगर ३ से 2 , आनंद नगर से 2 , पंजाबी कॉलोनी से 8 , चोपड़ा कोर्ट से 1 , सपना गार्डन से 1 , शांतिनगर से 2 , रिलायंस वेब वर्ल्ड से 4 , महाराजा हाल से 1  , धोबीघाट से 1 , सेक्शन २३ से 1 , टाउन हॉल से 1 , वदवाली गांव से 2 , जगनानी मार्ग से 1 , उल्हासनगर ३ से 1 , सुभाष टेकड़ी से 10 , संभाजी चौक से 2 श्रीराम चौक से 1 , मराठा सेक्शन से 1 , सेक्शन २५ से 2 , धीरज कॉलोनी से 3 , सेक्शन २८ से 1 , कुर्ला कैम्प से 2 , लाल चक्की से 2 , भाटिया चौक से 2 , गीता कॉलोनी से 1 ,  गायकवाड़ पाडा से 2 , सेक्शन २६ से 1 , उल्हासनगर ५ से 1 , राशन ऑफिस उल्हासनगर ५ से 1 , साई वसंशाह दरबार से 1 , भाटिया रोड से 11 तथा वीर तानाजी नगर से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है

कल्याण डोंबिवली में कोरोना के ३२३ नए मरीज मिले, एक दिन का सबसे बड़ा रिकार्ड 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली में गुरूवार को कोरोना के ३२३ नए मरीज पाए गए हैं जो अब तक का एक दिन में मिलने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। लोग दहशत में हैं और प्रशासन के पास सुविधाओं का आभाव इस तरह लोगों का स्वास्थ अब राम भरोसे ही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 6 लोगों की मौत हो गयी है।

गुरूवार को मिले ३२३ मरीजों के बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4515 हो गयी है जिसमें से 2365 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है तथा 2059 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा अब तक कुल 91 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गयी है। वहीँ टाटा आमंत्रा में बनाए गए कोरन्टाइन सेंटर में मरीजों को बेड  उपलबध न होने के कारण जमीन पर गद्दा डालकर उपचार किया जा रहा है, कोरन्टाइन सेंटर में गरम पानी के लिए घर से मशीन लाने की सलाह दी जा रही  है। 

  • अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ७१ पॉजिटव मरीज      
  • स्वस्थ हुए १२० मरीज 

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को ५३, बुधवार को ८४ और अब गुरुवार को शहर में ७१ नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल केस बढ़कर १४७७ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ७१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें ३७ महिला तथा ३४ पुरुष हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में ३६ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक १४७७ संक्रमितों में से ६७६  मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि २०० लोग होम कवारंटीन में हैं और ५६५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ३२२९ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २५९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.


  • बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के ३१ मामले
  • २४ घंटे में स्वस्थ हुए ८ मरीज 


बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना के २५ मामले आये थे वहीं गुरुवार को ३१ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा अब ६४९ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ३१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २६ पुरुष, ५ महिला है. जबकि ६४९ कोरोना बाधितों में से अभी ३११ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक ३२४  लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक १४ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक १३७०  लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ३१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और २३७ लोग होम कवारंटीन में हैं.

  • पनवेल में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ८२ मरीज, एक्टिव मरीज ४५६ 
  • २४ घंटे में ३५ मरीज स्वस्थ्य, १ की मौत 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. मनपा के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के ८२ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ९५ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १६१२  हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ५६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १६१२ कोरोना बाधितों में से अबतक १०९० मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ४५६ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६७.६२ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ६६ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ४८५४ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ९० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID