- २४ घंटे में ३८ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ५१४
- कैंप तीन में मिले कुल २४ कोरोना पॉजिटव
उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. महामारी बन चुके इस वायरस से अबतक ३६ लोगों की मौत हो चुकी हैं. बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के ६९ मरीज पाए गए. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक ७२७ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. लेकिन हर दिन नये मरीज आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. सोमवार को ६९, मंगलवार को ८३ और बुधवार को ६९ नए मामले आये हैं. यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १२७७ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ६९ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि बुधवार को ३८ मरीजों को उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७२७ तक पहुंच गई है.
इस प्रकार ५१४ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि अब तक ३६ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जो ६९ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप एक से १३, कैंप दो से ६, कैंप तीन से २४, कैंप चार से १४ तथा कैंप पांच से १२ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार सबसे ज्यादा मरीज कैंप एक तथा तीन से सामने आये हैं. मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार १८ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं ४३१ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ६२, कामगार अस्पताल में ४४, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- १४०, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ७५, उल्हासनगर ३, सत्य साईं प्लेटनीयम हॉस्पिटल में ४२, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में २२, वेदांता कॉलेज (कोरोना सेंटर) में 0 तथा उल्हासनगर के बाहर ३० लोगों का इलाज चल रहा है।
कल्याण डोंबिवली में पाए गए २२६ कोरोना संक्रमित, चार लोगों की मौत
आंकड़ा चार हजार के पार
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 226 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिससे अब तक मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुँच चुका है। वही कुछ सामाजिक संस्थाएं मनपा के खिलाफ ऑनलाइन आंदोलन की तैयारी में हैं। वहीँ मनपा द्वारा प्राप्त सुचना के अनुसार अब तक मनपा क्षेत्र में 124 एक्टिव जोन घोषित किए गए हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिंन उसके हिसाब से मनपा के पास सरकारी अस्पतालों की कमी है साथ ही सुविधाएं भी मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
अब तक कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कुल 4192 मरीज पाए जा चुके हैं जिनमे से 2419 मरीजों का उपचार चल रहा है तथा 1688 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं पिछले चौबीस घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे मृतकों का आँकड़ा बढ़कर 85 हो चुका है। कुछ संस्थाएं मनपा में आरोग्य सुविधा की कमी के खिलाफ आंदोलन मूड में हैं। वहीं
अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ८४ पॉजिटव मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के ५३ मरीज मिले थे वहीं बुधवार को शहर में ८४ नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल केस बढ़कर १४०६ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के ८४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें ३३ महिला तथा ५१ पुरुष हैं. जबकि अबतक कोरोना से शहर में ३४ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक १४०६ संक्रमितों में से ५५६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि २०७ लोग होम कवारंटीन में हैं और ६०९ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ३१६४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ३२० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २५ मामले
२४ घंटे में स्वस्थ हुए १९ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के २५ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा अब ६१८ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन २५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १७ पुरुष, ८ महिला है. जबकि ६१८ कोरोना बाधितों में से अभी २८९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक ३१६ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक १३ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक १३२५ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ३७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और १७४ लोग होम कवारंटीन में हैं
पनवेल में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ९५ मरीज, एक्टिव मरीज ३९३
२४ घंटे में ७६ मरीज स्वस्थ्य, २ की मौत
मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. शहर में बढ़ते मामले को देखते हुए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने बुधवार को एक आदेश जारी कर घर से बाहर निकलने वालों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और ऐसा नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस बीच बुधवार को कोरोना के ९५ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ९५ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १५३० हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ५६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १५३० कोरोना बाधितों में से अबतक १०५५ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ४१० मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६८.९५ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक ६५ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ४७८६ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें १४० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें