BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना नहीं हो रहा कंट्रोल, मिले ८३ कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा १२०८




२४ घंटे में ३५ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ४८३   

कैंप एक और कैंप तीन में मिले कुल ५४ कोरोना पॉजिटव 

वेदांता कॉलेज में १५० बेड का नया कोरोना सेंटर

उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों का आंकडा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. तमाम तरह के उपायों के बाद भी मरीजों के संक्रमित होने का सिलसिला बढ़ा है. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक ६८९ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. लेकिन हर दिन नये मरीज आने से अस्पतालों के बिस्तर खाली होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को ५१, सोमवार को ६९ और मंगलवार को ८३ नए मामले आये हैं जिससे लोगों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है. यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १२०८ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ८३ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि मंगलवार को ३५ मरीजों को उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६६९ तक पहुंच गई है.
इस प्रकार ४८३ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि अब तक ३६ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जो ८३ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप एक से २३, कैंप दो से ८, कैंप तीन से ३१, कैंप चार से ७ तथा कैंप पांच से १५ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार सबसे ज्यादा मरीज कैंप एक तथा तीन से सामने आये हैं. मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार १७ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं ४८३ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ७०, कामगार अस्पताल में ६०, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- १२५, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ८१, उल्हासनगर ३, सत्य साईं प्लेटनीयम हॉस्पिटल में ४१, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में ४० तथा उल्हासनगर के बाहर ३५ लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं मनपा ने विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास वेदांता कॉलेज में १५० बेड का एक नया कोरोना सेंटर बनाया है.

कल्याण डोंबिवली में मंगलवार को मिले कोरोना के २०२ मरीज , ४ की मौत

कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को 202 नए कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए हैं तथा 4 लोगों की मौत हो गयी है। महानगरपालिका क्षेत्र के अस्पतालों में व्यवस्थाओं के आभाव की काफी शिकायतें देखने को मिल रही हैं। विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने भी अपने दौरे के दौरान व्यवस्थाओं में कमी पाई।

गौरतलब हो कि पिछले काफी दिनों से कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या नें क्षेत्र में दहशत फैला रखी है, काफी लोगों को मजबूरन काम काज के सिलसिले में बाहर निकलना पड़ता है जिससे लोग खौफजदा हैं। महानगरपालिका क्षेत्र में अब तक कुल संख्या 3966 पहुंच चुकी है जो जल्द ही चार हजार के पार होगी, 2237 मरीजों का ईलाज चल रहा है तथा 1648 लोग कोरोना से ठीक होकर डिसचार्ज हो चुके हैं तथा कुल 81 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। कल्याण डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल में व्यवस्थाओं के आभाव में मरीजों को निजी अस्पताल भेजा जा रहा है।

अनेकों संस्थाएं इन अव्यवस्थाओं को लेकर आंदोलन के मूड में हैं तथा क्षेत्र में मनपा प्रशासन को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं निजी अस्पतालों की आसमान छूती फीस व डिपॉजिट की व्यवस्था से भी लोग सहमें हुए हैं खासकर मध्यम व गरीब वर्ग बीमारी से ज्यादा खर्च को लेकर चर्चा कर रहा है।

अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ५३ पॉजिटव मरीज     

२४ घंटे में ३ मरीजों की मौत, २५ मरीज हुए स्वस्थ   

अंबरनाथ। पिछले कुछ दिनों से अंबरनाथ में कोरोना महामारी कोहराम मचाये हुए है. मंगलवार को कोरोना के ५३ नए मरीज हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा १३२२ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ५३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें २५ महिला तथा २८ पुरुष हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में ३४ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं सुखद बात यह है कि अबतक १३२२ संक्रमितों में से ५५६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि १९३ लोग होम कवारंटीन में हैं और ४३९ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ३१०५ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २८३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.

बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के २४ मामले

२४ घंटे में स्वस्थ हुए ५ मरीज 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को  कोरोना के २४ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा अब ५९३ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १४ पुरुष, १० महिला है. जबकि ५९३ कोरोना बाधितों में से अभी २८३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक २९७ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक १३ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक १३१५ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ६९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में है.

पनवेल में फिर मिले कोरोना के ५३ मरीज, एक्टिव मरीज ३९३ 

 २४ घंटे में ५६ मरीज स्वस्थ्य, ५ की मौत 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों की अनदेखी करने का परिणाम निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है. कई लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. मंगलवार को फिर कोरोना के ५३ नए मामले सामने आये हैं. बता दें कि सोमवार को भी ५३ मामले आये थे. वहीं बेहतर उपचार से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ५३ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १३८२ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ५६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १३८२ कोरोना बाधितों में से अबतक ९७९ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ३९३ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६८.२२ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में ५ मरीज की मौत के बाद अबतक ६३ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ४६५२ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ९५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID