BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में मिले ५१ कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा १०५६



  •  २४ घंटे में ३५ मरीज हुए स्वस्थ्य, ३ की मौत, एक्टिव मरीज ४००
  • कैंप तीन और चार में मिले कुल ३३ कोरोना पॉजिटव 

उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, जो शहर के लोगों के लिए एक गम्भीर चिंता का विषय बन गया है. शनिवार को ५५ मामले आये थे वहीं रविवार को ५१ नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों की संख्या १०५६ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ५१ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि रविवार को ३५ मरीजों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६२३ तक पहुंच गई है.
इस प्रकार ४०० एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीज की मौत के बाद अब तक ३३ लोगों की मौत हो चुकी है.
मनपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जो ५१ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप एक से ८, कैंप दो से ६, कैंप तीन से १७, कैंप चार से १६ तथा कैंप पांच से ४ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार सबसे ज्यादा मरीज कैंप तीन से सामने आये हैं. मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार २० मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं ४०० एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ६८, कामगार अस्पताल में ५५, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- १११, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ५५, उल्हासनगर ३, सत्य साईं प्लेटनीयम हॉस्पिटल में ३३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में ३० तथा उल्हासनगर के बाहर ३२ लोगों का इलाज चल रहा है।

कल्याण डोंबिवली में रविवार को मिले कोरोना के २५४ नए मरीज

कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दरम्यान 254 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है तथा दो व्यक्तियो की मौत हुई है। बेकाबू कोरोना के कारण कल्याण डोंबिवली के नागरिकों के बीच भय का माहौल है, हालांकि कुछ नागरिकों द्वारा अब भी इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है।

कुल मरीजों की संख्या नें तीन हजार का आंकड़ा पार कर लिया है और मरीजों की संख्या 3511 हो गयी है। विभिन्न अस्पतालों में 2040 मरीजों का उपचार शुरू है, 1398 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं तथा 73 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के २५ मामले
 २४ घंटे में स्वस्थ हुए ६ मरीज 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में रविवार को २५ मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ५५२ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन २५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १४ पुरुष, ११ महिला है. जबकि ५५२ कोरोना बाधितों में से अभी २४९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक २८० लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि बीते २४ घंटे के अंदर २ लोगों की मौत के बाद अबतक १३ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक १२२९ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ७४ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में ८७ लोग नपा के कवारंटीन में है.

अंबरनाथ में घटा कोरोना का कहर, मिले १९ पॉजिटव मरीज   
२४ घंटे में ५ मरीजों की मौत, २४ मरीज हुए स्वस्थ    

अंबरनाथ। पिछले कुछ दिनों से अंबरनाथ में कोहराम मचा रहा कोरोना का असर रविवार को अचानक कम हो गया जब केवल १९ मामले सामने आये. इससे पहले शनिवार को १३१ और शुक्रवार को कोरोना के ७४ मामले आये थे. रविवार को मिले १९ मामले के बाद अब यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा ११३९ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें ५ महिला तथा १४ पुरुष हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों  की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में २९ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं सुखद बात यह है कि अबतक ११३९ संक्रमितों में से ५१७ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि १९४ लोग होम कवारंटीन में हैं और ३९९ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक २८०७ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ३९२ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.

पनवेल में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ६२ मरीज
- २४ घंटे में १८ मरीज स्वस्थ्य, १ की मौत 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे प्रशासन के लिए सरदर्द बढ़ता जा रहा है. हालांकि बेहतर उपचार से यहां स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तादाद भी अच्छी है. इस बीच रविवार को कोरोना के ६२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ७३ और शुक्रवार को ६५ मामले आये थे. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ६२ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १३२९ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान १८ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १३२९ कोरोना बाधितों में से अबतक ८६७ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ४०६ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६५.२४ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ५६ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ४४५२ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ११० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ३२ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई 

- कोविड-१९ के नियमों का पालन करें अन्यथा होगी कार्रवाई- उपायुक्त  

पनवेल. महाराष्ट्र सरकार ने अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ‘मिशन बिगन अगेन’ के तहत जून महीने से लॉकडाउन में तीन चरणों में कई छूट दी है. इस दरम्यान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क व ग्लब्स लगाना तथा सेनिटायजर  का प्रयोग करना अनिवार्य है. लेकिन पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कई दूकानदार कोविड-१९ के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे मनपा क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद मनपा उपायुक्त जमीर लेंगरेकर के अधिन चारों प्रभाग क्षेत्र में कोविड-१९ के नियमों का पालन नहीं कर रहे ३२ दुकानदारों के खिलाफ संबंधित प्रभागों के प्रभाग अधिकारी दशरथ भंडारी, प्रकाश गायकवाड, अरूण कोली तथा सदाशिव कवठे की टीम ने कार्रवाई करते हुए उन दुकानों को सील कर दिया है.
- किस प्रभाग में कितने दुकान सील
अ प्रभाग खारघर- ८, ब प्रभाग कलंबोली-४, क प्रभाग कामोठे-१३ तथा ड प्रभाग पनवेल में ७ दुकानें सील की गयी है.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें- उपायुक्त
पनवेल मनपा के उपायुक्त जमीर लेंगरेकर ने कहा कि लोगों को इस बीमारी की गंभीरता को समझाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुशासन को हर हाल में पालन करना होगा, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व ग्लब्स लगाएं तथा कोरोना के संक्रमण से खुद को और अपने ग्राहकों को बचाये रखने की तमाम उपाय योजना पर ध्यान दें. उपायुक्त लेंगरेकर ने कहा कि मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा हर रोज इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID