२४ घंटे में २ की मौत, १० हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३६१
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. शुक्रवार को ३८ नए मामले सामने आने से अब संक्रमितों की संख्या अब ७३२ पर पहुंच गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ३८ लोगों की जो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २१ महिला और १७ पुरुष मरीज हैं. इनमें डेढ़ साल से १० साल तक के बच्चों का समावेश है. वहीं सुखद बात यह है कि बीते २४ घंटे में १० मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ३४४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब ३६१ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत होने से अब तक २७ लोगों की मौत हो चुकी है.कहाँ मिले कितने मरीज
शुक्रवार को जो ३८ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप १, संभाजी नगर से ३, नेहरू नगर परिसर से १, शहाद गावठन से २, कैंप २, गोल मैदान परिसर से १, कैंप ३, शांतिनगर से ५, आनंद नगर से १, चोपड़ा कोर्ट परिसर से १, मनीष नगर से १, ओटी सेक्शन से १, वडोल गांव से १, कैंप ४, आदर्श नगर से १, संभाजी चौक परिसर से १, सेक्शन ३० से १, मराठा सेक्शन परिसर से १, योगेश नगर से २, कैंप ५, प्रेमनगर टेकड़ी से ३, गायकवाड़ पाड़ा से ६, कैलाश नगर से ४, कुर्ला कैंप से १ तथा शिव कॉलोनी से १ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि १७ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि ११ ऑक्सीजन पर हैं. वहीं ३३५ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ७०, कामगार अस्पताल में ७०, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ९९, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ४९, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के अस्पताल में १२, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में ३० लोगों का इलाज चल रहा है।कल्याण डोंबिवली में कोरोना मरीजों की संख्या नें तोड़े सारे पिछले रिकार्ड
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान जबरदस्त तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है जो काफी हैरान कर देने वाली है, पिछले 24 घंटो के दौरान 185 नए मरीज पाए गए हैं । इस तरह से बढ़ रहे आंकड़े के बाद भी प्रशासन किसी भी तरह के सख्त कदम उठाने से परहेज कर रही है। नए 185 मरीजों के पाए जाने के बाद अब तक कुल कोरोना रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 1911 हो गयी है जिसमें 923 मरीजों का उपचार चल रहा है , 933 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के दौरान किसी की भी मौत कोरोना की वजह से नही हुई है।कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में कोरोना को लेकर काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता है जैसा कि हमेशा सचेत किया जा रहा है कि सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है लेकिन कल्याण डोंबिवली में इस पर खासा ध्यान नही दिया जा रहा है। ऑटो चालकों की स्थिति देखी जाय तो वह भी तीन सवारियों को बैठा रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन न करने पर नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें