२४ घंटे में १ की मौत, ६ हुए स्वस्थ्य
उल्हासनगर। उल्हासनगर में हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. रविवार को २५, सोमवार को २० और मंगलवार को ३२ नए मामले सामने आये आने से उल्हासनगर में संक्रमितों का आंकड़ा ४१२ हो गया है. मंगलवार को जिन ३२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १६ पुरुष तथा १६ महिला मरीज हैं. इनमें एक साल का मासूम भी कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं बीते २४ घंटे में 6 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक १५२ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब २४७ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में एक मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से १३ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ३२ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.कहाँ मिले कितने मरीज
मंगलवार को सर्वाधिक १४ मामला उल्हासनगर-3 के हिराघाट परिसर से आया है. वहीं लक्ष्मीधाम अपार्टमेंट से १ साल का मासूम बच्चा, धरमदास दरबार के पास २ मरीज मिले हैं, कैम्प ५, प्रभात गार्डन के पास ३, सेक्शन ३७, कैम्प ५ से १, गायकवाड़ पाड़ा से १, लवकुश टॉवर, कैंप ५ से १, कैंप ४, सुभाष टेकड़ी परिसर से ३, शिवनेरी अस्पताल के पास से २, कैंप २, रमाबाई आंबेडकर नगर से ३, कैंप १, महादेव मंदिर के पास से १, बैरक नंबर ४०९ से से १ तथा कलाकेतन अपार्टमेंट से १ मरीज मिले हैं. इस तरह मंगलवार को ३२ नए मरीज मिले और एक की मौत हुई है।मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि २४७ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ६४, कामगार अस्पताल में ७०, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में ७, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ७६, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के कामा अस्पताल में ३, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में १० लोगों का इलाज चल रहा है।
कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमण
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 71 मरीजो की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
कल्याण (अरविंद मिश्रा): कल्याण डोंबिवली मनपा तथा आसपास के क्षेत्रों में कोरोना का कहर जारी है तथा हर दिन एक नया रिकार्ड बना रहा है। आज पाई गई मरीजों की संख्या अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 24 घंटो के भीतर 71 मरीज पाए गए हैं जिनमें दो लोगों की मौत हो गयी है। कोरोना का बढ़ता संक्रमण यह साबित करता है कि लोगों ने एहतियात बरतने में लापरवाही की है। मनपा व आसपास के क्षेत्रों में अब तक कोरोनाग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 1166 हो चुकी है जिनमें से 568 लोगों का उपचार चल रहा है तथा 565 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है साथ ही अब तक कोरोना से क्षेत्र में कुल 33 मौतें हो चुकी हैं। कोलसेवाड़ी में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है वहीं सुभाष नगर डोंबिवली पश्चिम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।विस्तृत आंकड़े निम्नवत हैं :
कल्याण पूर्व -21 ,कल्याण पश्चिम -22 ,डोंबिवली पश्चिम 10 , डोंबिवली पूर्व -13 ,टिटवाला मांडा- 3 ,अम्बिवली - 2इनमें सात माह के बच्चे समेत वरिष्ठ नागरिकों तक का समावेश है। कल्याण पूर्व व पश्चिम में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं, वहीं डोंबिवली में काफी राहत भरा आंकड़ा सामने आया है। कल्याण पूर्व में अब तक कुल मरीज 376 पाए गए हैं जोकि पूरे क्षेत्र में सबसे बड़ा आंकड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें