- २४ घंटे में ३७ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३९९
- कैंप तीन में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को ४६ नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या अब ९५० हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में जो ४६ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बीते २४ घंटे में ३७ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ५२२ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अब ३४३ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अब तक २९ लोगों की मौत हो चुकी है.मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जो ४६ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप एक से ४, कैंप दो से ४, कैंप तीन से २३, कैंप चार से ८ तथा कैंप पांच से ७ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार सबसे ज्यादा मरीज कैंप तीन से सामने आये हैं. मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार १६ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं ३९१ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ६९, कामगार अस्पताल में ७१, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ८१, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ७६, उल्हासनगर ३, सत्य साईं प्लेटनीयम हॉस्पिटल में २३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में ३० तथा उल्हासनगर के बाहर ३३ लोगों का इलाज चल रहा है।
- अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ७४ मरीज
- २४ घंटे में २० मरीज हुए स्वस्थ
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना ने का कहर बरकरार है. लॉक डाउन में ढील देने के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य पाबंदियों पर अमल नहीं कर रहे हैं जिससे कोरोना का प्रभाव और बढ़ता ही जा रहा है. गुरूवार ६९ मामले आये थे वहीं शुक्रवार को कोरोना के ७४ नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ९८९ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ७४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें ३१ महिला तथा ४३ पुरुष हैं. जबकि अब बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में २३ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक ९८९ संक्रमितों में से ४०१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि २०५ लोग होम कवारंटीन में हैं और ३६० एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक २५१६ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ३२७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के २३६ नए मरीज, १२४ एक्टिव जोन
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दरम्यान 236 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है तथा एक व्यक्ति की मौत हुई है। बेकाबू कोरोना के कारण कल्याण डोंबिवली के नागरिकों के बीच भय का माहौल है, हालांकि कुछ नागरिकों द्वारा अब भी इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है।कुल मरीजों की संख्या नें तीन हजार का आंकड़ा पार कर लिया है और मरीजों की संख्या 3015 हो गयी है। विभिन्न अस्पतालों में 1648 मरीजों का उपचार शुरू है, 1298 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं तथा 69 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
मनपा क्षेत्र में कुल 124 एक्टिव जोन हैं जहां पर अब तक मरीज पाए जा रहे हैं। एक्टिव जोन में मनपा काफी सतर्कता बरत रही है जिससे रोग के प्रसार को रोका जा सके, हालांकि मनपा द्वारा पहले की अपेक्षा सैनिटाइज करने में काफी कमी आ गयी है तथा कुछ क्षेत्रों को सैनिटाइज नही किया जा रहा है जब कि पहले की अपेक्षा मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें