- २४ घंटे में ३५ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३९१
- आनंद नगर बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए मनपा को अतिरिक्त ७ करोड़ की राशि आवंटित किया है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ५२ मामले आने के बाद अब को कुल संक्रमितों की संख्या ९०४ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में जो ५२ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २० महिला और ३२ पुरुष मरीज हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ४८५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अब ३४३ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अब तक २८ लोगों की मौत हो चुकी है.मनपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जो ५२ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप १, तिलक नगर से १, कैंप १ से २, सिद्धिविनायक नगर से २, पंचशील नगर से ४, बाबा ढोलूराम दरबार परिसर से १, कैंप २, रमाबाई आंबेडकर नगर से २, कैंप २ से १, झूलेलाल स्कूल परिसर से १, कैंप ४, तानाजी नगर से १, भीम कॉलोनी से २, सिद्धार्थ नगर से १, लालचक्की परिसर से २, कीर्ति चाल से १, कृष्णा नगर से १, कुर्ला कैंप रोड से १, कैंप ३, सेक्शन १७ परिसर से १, ओटी सेक्शन से १, कैंप ३ से २, विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन से १, आनंद नगर से ६, रामायण नगर से ३, शांति नगर से ४, कैंप ४ से १, संतोष नगर से १, कैंप ५ सेक्शन ३० से २, गायकवाड़ पाड़ा से १, स्वामी शांति प्रकाश आश्रम परिसर से १, आकाश कॉलोनी से १, कैलाश कॉलोनी से १ तथा नेताजी चौक परिसर से २ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार १५ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं ३९१ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ७०, कामगार अस्पताल में ७४, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ९०, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ८८, उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में ३० तथा उल्हासनगर के बाहर २३ लोगों का इलाज चल रहा है।
कल्याण डोंबिवली में कोरोना हो रहा बेकाबू , २१२ नए मरीज दो की मौत
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना एक तरह से बेकाबू हो चला है, गुरुवार को आरोग्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 212 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें एक निवासी कल्याण पूर्व एफ केबिन तथा दूसरा सावरकर रोड़ डोंबिवली निवासी दो लोगों की मौत हो गयी।अनलॉक 1 के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या कल्याण डोंबिवली में तेजी से बढ़ रही है अब आंकड़े 200 से ऊपर पहुंच रहे हैं कारण यह है कि सभी तरह की गतिविधियां मनपा क्षेत्र में शुरू हो चुकी हैं तथा लोग दूरी बनाए रखने के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं। अब तक 2779 लोग मनपा क्षेत्र में कोरोनाग्रस्त हो चुके हैं जिनमे 1473 लोग इलाज करा रहे हैं तथा 1238 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 68 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है। मरीजों की संख्या दुगुनी हो चुकी है जिससे यह कयास लगाया जा रहा है की कोरोना अपनी चरम सीमा पर है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें