BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में बढ़ता जा रहा है कोरोना काउंट , आज मिले ५२ कोरोना पॉजिटिव मरीज


  • २४ घंटे में ३५ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३९१  
  • आनंद नगर बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट 

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए मनपा को अतिरिक्त ७ करोड़ की राशि आवंटित किया है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ५२ मामले आने के बाद अब को कुल संक्रमितों की संख्या ९०४ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में जो ५२ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २० महिला और ३२ पुरुष मरीज हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ४८५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अब ३४३ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अब तक २८ लोगों की मौत हो चुकी है.
मनपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जो ५२ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप १, तिलक नगर से १, कैंप १ से २, सिद्धिविनायक नगर से २, पंचशील नगर से ४, बाबा ढोलूराम दरबार परिसर से १,  कैंप २, रमाबाई आंबेडकर नगर से २, कैंप २ से १, झूलेलाल स्कूल परिसर से १, कैंप ४, तानाजी नगर से १, भीम कॉलोनी से २, सिद्धार्थ नगर से १, लालचक्की परिसर से २, कीर्ति चाल से १, कृष्णा नगर से १, कुर्ला कैंप रोड से १,  कैंप ३, सेक्शन १७ परिसर से १, ओटी सेक्शन से १, कैंप ३ से २, विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन से १, आनंद नगर से ६, रामायण नगर से ३, शांति नगर से ४, कैंप ४ से १, संतोष नगर से १, कैंप ५ सेक्शन ३० से २, गायकवाड़ पाड़ा से १, स्वामी शांति प्रकाश आश्रम परिसर से १, आकाश कॉलोनी से १, कैलाश कॉलोनी से १ तथा नेताजी चौक परिसर से २ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार १५ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं ३९१ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ७०, कामगार अस्पताल में ७४, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ९०, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ८८, उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में ३० तथा उल्हासनगर के बाहर २३ लोगों का इलाज चल रहा है।

कल्याण डोंबिवली में कोरोना हो रहा बेकाबू , २१२ नए मरीज दो की मौत

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना एक तरह से बेकाबू हो चला है, गुरुवार को आरोग्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 212 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें एक निवासी कल्याण पूर्व एफ केबिन तथा दूसरा सावरकर रोड़ डोंबिवली निवासी दो लोगों की मौत हो गयी।

अनलॉक 1 के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या कल्याण डोंबिवली में तेजी से बढ़ रही है अब आंकड़े 200 से ऊपर पहुंच रहे हैं कारण यह है कि सभी तरह की गतिविधियां मनपा क्षेत्र में शुरू हो चुकी हैं तथा लोग दूरी बनाए रखने के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं। अब तक 2779 लोग मनपा क्षेत्र में कोरोनाग्रस्त हो चुके हैं जिनमे 1473 लोग इलाज करा रहे हैं तथा 1238 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 68 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है। मरीजों की संख्या दुगुनी हो चुकी है जिससे यह कयास लगाया जा रहा है की कोरोना अपनी चरम सीमा पर है।

बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के २६ मामले , कुल संख्या ४७४

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के २६ सामने आये हैं. जिसके बाद अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ४७४ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन २६  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १५ पुरुष और ११ महिला हैं. जबकि ४७४ कोरोना बाधितों में से अभी २०५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक २२५ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक ११ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक ८६३ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ६९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. उधर शहर में ८८ लोग नपा के कवारंटीन में है.

  • अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ६९ मरीज    
  •  २४ घंटे में ११ मरीज हुए स्वस्थ    

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना ने अपना कहर बरकरार रखा है. शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले आने से लोगों के बीच भय देखा जा रहा है जबकि कई लोग अभी भी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं. गुरूवार ६९ नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ९१५ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ६९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें २५ महिला तथा ४४ पुरुष हैं. जबकि अब तक कोरोना से शहर में २२ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक ९१५ संक्रमितों में से ३८१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि १३४ लोग होम कवारंटीन में हैं और ३७८ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक २३८९ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ३१३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.

  • पनवेल में कोरोना के मिले ५१ मरीज, २५९ एक्टिव मरीज
  • - २४ घंटे में ३२ मरीज स्वस्थ्य, २ की मौत 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के जहां ४१ मामले आये थे वहीं गुरुवार को कोरोना के ५१ नए मामले सामने आये हैं. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ५१ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या ११२९ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान २३ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार ११२९ कोरोना बाधितों में से अबतक ७८० मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि २९७ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६९.०९ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक ५२ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ४१३५ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ८५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID