BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में मिले ३७ नए कोरोना मरीज , कुल संख्या ८५२



पिछले २४ घंटो में २५ मरीज ठीक होकर लौटे घर 

उल्हासनगर | उल्हासनगर में कोरोना के मरीजो की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है मंगलवार को जहा २९ कोरोना के मामले मिले थे वही बुधवार को ३७ नए कोरोना के मामले सामने आए है. आज मिले ३७ मरीजो में २५ पुरूष तथा १२ स्त्रियों का समावेश है । ऐसे में अब उल्हासनगर में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या  ८५२ पर जा पहुंची है , जिसमे से ४५० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है वही २८ मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी है .ऐसे में अब उल्हासनगर में ३७४ मरीज का कोरोना  उपचार विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।

कहाँ मिले कितने मरीज

बुधवार को मिले ३७ मरीजो में  गायकवाड़ उल्हासनगर ५ पड़ा से 7 , खेमानी चौक उल्हासनगर २ से 3 , पंजाबी कॉलोनी उल्हासनगर ३ से 4 , नेहरू चौक से 2 , ओ.टी सेक्शन उल्हासनगर २ से 2 , बालकृष्ण नगर उल्हासनगर १ से 2 , साईबाबा कॉलोनी उल्हासनगर ३ से 3 , आंबेडकर चौक उल्हासनगर ४ से 2 , श्रीराम टाकीज से 1 , सेक्शन ३९ उल्हासनगर ५ से 1 , भाटिया चौक से 1 ,  दुधनाका उल्हासनगर ५ से 1 , शांतिनगर से 1 , ओ.टी सेक्शन ४० से 1 चोपरा कोर्ट से 1 , बिर्ला मंदिर रोड से 1 , गोल मैदान से 1 , कैलाश कॉलोनी उल्हासनगर ५ से 1 , पुराना टेलीफोन आफिस उल्हासनगर ३ से 1  तथा आजाद नगर उल्हासनगर २ से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है ।

बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के १७ मामले

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के ७ मामले आये थे वहीं बुधवार को १७ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ४४८ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ५ पुरुष और १२  महिला हैं. जबकि ४४८ कोरोना बाधितों में से अभी १९८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४ मरीजों के ठीक होने से अब तक २३९ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं  उधर नपा ने आजतक ८३८ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ७० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में १२० लोग नपा के कवारंटीन में है.


अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ४० मरीज    

  अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. अनलॉक के दौरान शहर में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. लगातार दर्जनों मामले सामने आने से नपा प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. सोमवार को ६४, मंगलवार को ६२ और बुधवार को फिर ४० नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ८४६  पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के ४० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें २२ महिला तथा १८ पुरुष हैं. जबकि अब तक कोरोना से शहर में २१ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इस प्रकार ८४६ संक्रमितों में से अबतक ३२१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि १५४ लोग होम कवारंटीन में हैं और ३५० एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक २२६० लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ३०५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में १८ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है.

कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के १३५ मरीज, दो की मौत

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को 135 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं तथा दो लोगों की मौत हुई है। कल्याण डोंबिवली मनपा की कोशिश अब तक रंग नही ला सकी है तथा मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
अब तक 2570 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जिनमे से 1328 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है, 1176 लोग इससे ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा 66 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।मृतकों में एक व्यक्ति डोंबिवली पूर्व के त्रिमूर्ति नगर का निवासी है तथा दूसरा कल्याण पूर्व के कैलाश नगर का निवासी है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID