२४ घंटे में १८ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३५६
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. रविवार को १८ मामले आये थे वहीं सोमवार को आंकड़ा बढ़कर २८ हो गया. इस प्रकार अब संक्रमितों की संख्या ७८६ पर पहुंच गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में जो २८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १० महिला और १८ पुरुष मरीज हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १८ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ४०३ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अब ३१० कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि अब तक २७ लोगों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जो २८ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप १, शहद से १, नाना नानी गार्डेन के पास से १, अनिल गुलाब जामुन वाले के पास १, बिरला मंदिर के पास १, कैंप २, सीताराम नगर से १, कैंप ३, चोपड़ा कोर्ट के पास से १, ओटी सेक्शन से ६, कामगार हॉस्पिटल के पास १, न्यू टेलीफोन एक्सचेंज के पास १, एयरटेल गैलरी से १, आनंद नगर से २, कैंप ४, महात्मा फुले कॉलोनी से १, सेक्शन ३० से १, आदर्श नगर से १, आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास १, सुभाष टेकड़ी परिसर से २, कैंप ५ से १, गायकवाड़ पाड़ा से १ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ८ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं ३५६ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ७३, कामगार अस्पताल में ६७, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में १६, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- ८३,औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ६०, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के अस्पताल में १२, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में २९ लोगों का इलाज चल रहा है।
कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में १३१ नए कोरोना मरीज, दो की मौत
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 131 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा 2 लोगों की मौत हुई है। मनपा क्षेत्र में अब हर दिन 100 से ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। अब तक कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 2280 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
अब तक 1185 मरीजों कला विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है तथा 1033 लोग कोरोना के चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं तथा अब तक 62 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। मरने वालों में डोंबिवली पश्चिम सुभाष रोड़ का एक व्यक्ति तथा दूसरा डोंबिवली पूर्व के खंबालपाड़ा का निवासी था।
- अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ६४ मरीज
- २४ घंटे में ४२ मरीज हुए स्वस्थ
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार है. लगातार दर्जनों मामले सामने आने से नपा प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. कोरोना संक्रमण का कहर थमने के बजाय हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को ४८, रविवार को ६२ और सोमवार को ६४ नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ७४४ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के ६४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें ३४ महिला तथा ३० पुरुष हैं. जबकि अब तक कोरोना से शहर में २० व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं २४ घंटे के दौरान ४२ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए है. इस प्रकार ६८० संक्रमितों में से अबतक ३१० मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि १४२ लोग होम कवारंटीन में हैं और २७२ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक २०६५ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २४५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए गए है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.
बदलापुर में मिले पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के १३ मामले , कुल संख्या ४२४
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के १३ नए मामले सामने आने से यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ४२४ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन १३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ६ पुरुष और ७ महिला हैं. जबकि ४२४ कोरोना बाधितों में से अभी २१४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ११ मरीजों के ठीक होने से अब तक २०१ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अबतक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ७८६ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ५० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. उधर शहर में १०३ लोग नपा के कवारंटीन में है.
- पनवेल में कोरोना के फिर मिले ४४ मरीज, २६२ एक्टिव मरीज
- २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत, ३६ स्वस्थ्य
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं. सोमवार को फिर ४४ मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा १००० पार कर गया है. हालांकि सुखद बात यह है कि जिस प्रकार से मरीज आ रहे हैं उसी प्रकार से बेहतर उपचार के चलते मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. यहां स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६९.७८ प्रतिशत है. आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में ३६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १०१६ कोरोना बाधितों में से अबतक ७०९ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि २६२ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६९.७८ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीज की मौत के बाद अबतक ४५ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ३८५४ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ९० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें