BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में सोमवार को मिले ६९ कोरोना के मामले




२४ घंटे में ३१ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ४३५

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को ६९ नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या अब ११०० पार कर ११२५ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में  ६९ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , जबकि बीते २४ घंटे में ३१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ६५४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अब ४३५ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीज की मौत के बाद अब तक ३६ लोगों की मौत हो चुकी है.

मनपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जो ६९ नए मरीज मिले हैं उनमें उल्हासनगर १ से 2 , शिवाजीनगर उल्हासनगर १ से 1 , तोमर अस्पताल के पास से 1 , बालकृष्णा नगर से 2 , मुकंदनगर से 1 , संभाजी नगर से 1 , गोल मैदान से 2 , साधुबेला स्कूल के पास से 1 , सिरु चौक से 1 , खेमानी से 4 , झुलेलाल स्कूल के पास से 4 , कौशल्यानगर से 1 , सपना गार्डन से 3 , शिवजी चौक से 1 , चोपरा कोर्ट से 1 , शांतिनगर से 1 , आनंद नगर से 3 , सुभाषनगर से 5 ,आंबेडकरनगर से 4 , साईबाबा कॉलोनी से 1 , सेंट्रल अस्पताल परिसर से 2 , अंबिका नगर से 1 , सेक्शन २२ से 1 , अंबिका माता मंदिर से 4 , सुभाष टेकड़ी से 1 , संभाजी चौक से 1 , उल्हासनगर ४ से 2 , उल्हासनगर ५ से 2 , तहसिलदार कार्यालय के पास से 1, गणपति मंदिर के पास उल्हासनगर ५ से 1 , शिवमंदिर के पास उल्हासनगर ५ से 1 , अंबेडकर नगर उल्हासनगर ५ से 1 , सेक्शन ४० से 1 , सेक्शन ३५ से 1 , सेक्शन ३६ से 3 , शास्त्री नगर से 1, दुधनाका से 1 , नेहरू नगर से 1 , आकाश कॉलोनी से 1 तथा गावड़े स्कूल के पास से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है

कल्याण डोंबिवली में हर दिन कोरोना तोड़ रहा हैं पिछला रिकार्ड

कल्याण (अरविंद मिश्रा)  : पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या अपने ही पिछले रिकार्ड तोड़ती नजर आ रही है। सोमवार को भी पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या 256 पाई गई है। सोसल मीडिया पर भी इस बढ़ती संख्या के कारण लोगों में रोष दिख रहा है।
सोमवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अब तक कल्याण डोंबिवली में कोरोना के कुल 3767 मरीज पाए जा चुके हैं जिनमे से 2092 मरीजों का उपचार चल रहा है तथा 1598 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 77 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिक यह मांग कर रहे हैं कि जिस तरह भिवंडी और अंबरनाथ में लॉक डाउन को बढ़ाया गया है उसी तरह कल्याण डोंबिवली में भी लॉक डाउन बढ़ाकर की सुरक्षा की जाय।

अंबरनाथ में कोरोना ने तोड़ा हर पुराना रिकॉर्ड , मिले १३० नए मरीज   

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार है. रविवार को जहा कहर थोड़ा घटतता दिख रहा था वही सोमवार को कोरोना ने उछाल मार अपना हर पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और कोरोना के 130 मरीज मिले कारण लॉक डाउन में ढील देने के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य पाबंदियों पर अमल नहीं कर रहे हैं जिससे कोरोना का प्रभाव और बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कोरोना के १३० नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा १२०० पार कर १२६९ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में ३१ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक १२६९ संक्रमितों में से ५३१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि २३४ लोग होम कवारंटीन में हैं और ४७३ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक २९२२ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २८३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. 

  • बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के १७ मामले , कुल संख्या ५६९
  • २४ घंटे में स्वस्थ हुए १२ मरीज

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में धीरे-धीरे कोरोना का कहर कम हो रहा है. रविवार को जहां २५ मामले आये थे वहीं सोमवार को १७ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा अब ५६९ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ११ पुरुष, ६ महिला है. जबकि ५६९ कोरोना बाधितों में से अभी २६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक २९२  लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक १३ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर नपा ने आजतक १२६९ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ७९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. जबकि शहर में ८३ लोग नपा के कवारंटीन में है.


पनवेल में मिले कोरोना के ५३ मरीज
- २४ घंटे में ५६ मरीज स्वस्थ्य, २ की मौत 

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि बेहतर उपचार से यहां स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तादाद भी अच्छी है. इस बीच रविवार को कोरोना के ६२ मामले आये थे वहीं सोमवार को ५३ नए मामले आये हैं. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ५३ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या १३८२ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ५६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार १३८२ कोरोना बाधितों में से अबतक ९२३ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ४०१ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६६.७८ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक ५८ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ४५४४ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें १२० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID