२४ घंटे में ९ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३३५
उल्हासनगर। उल्हासनगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. खासकर अब हर रोज आंकड़ों में कमी और वृद्धि देखी जा रही है. किसी दिन मामले ५० से ७० के बीच रहता है तो किसी दिन १५ से ३५ मामले सामने आते हैं. लोगों को कोरोना के आंकड़े का खेल समझ में नहीं आ रहा है. इन आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार को कोरोना के जहां ४३ नए मामले आये थे वहीं बुधवार को ५२ नए मामले आये और वहीं गुरुवार को फिर ये आंकड़ा १५ सामने आया है. यानि यहाँ कोरोना का आंकड़ा हर रोज कम-ज्यादा हो रहा है. उधर गुरुवार को १५ नए मामले सामने आने से अब संक्रमितों की संख्या अब ६९४ पर पहुंच गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १५ लोगों की जो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ५ महिला और १० पुरुष मरीज हैं. इनमें ३ साल की एक मासूम बच्ची का समावेश है. वहीं सुखद बात यह है कि बीते २४ घंटे में ९ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ३३४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब ३३५ कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत होने से अब तक २५ लोगों की मौत हो चुकी है.कहाँ मिले कितने मरीज
गुरुवार को जो १५ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप १, चरण दास दरबार के पास से २, कैंप २, आजाद नगर से २, गेहिमल बंगला के पास से १, नेहरू चौक परिसर से १, कैंप ३, सचदेव नगर से १, पंजाबी कॉलोनी से १, ओटी सेक्शन, गुलराज टॉवर से १, ख़ानदेव पाड़ा से १, कैंप ४, सुभाष टेकड़ी परिसर से ३, कैंप ५, ३५ सेक्शन से १ तथा कैलाश कॉलोनी परिसर से १ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि १८ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि १३ ऑक्सीजन पर हैं. वहीं ३३५ एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ६९, कामगार अस्पताल में ७०, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में ११, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- १२०, औधोगिक प्रशिक्षण (आयटीआय) में ११, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के अस्पताल में ७, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में ३० लोगों का इलाज चल रहा है।
- अंबरनाथ में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, मिले ८२ मामले, आंकड़ा ५०० के पार
- २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत
अंबरनाथ, (संतोष झा)। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का मामला थम नहीं रहा है. अप्रैल के महीने में अंबरनाथ शहर कोरोना मुक्त होने का दावा करने वाली नपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल लगातार दर्जनों मामले सामने आने से जहां प्रशासन के लिए ये चिंता का सबब बनता जा रहा है वहीं लोगों के बीच भय बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना के रिकार्ड ८२ मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ५४१ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ८२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें ३५ महिला तथा ४७ पुरुष हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीज की मौत होने से अब तक कोरोना से शहर में १८ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक १८५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि ११० लोग होम कवारंटीन में और १६ लोग नपा के कवारंटीन में है. जबकि २२८ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १६८४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १८७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए गए है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.बदलापुर में मिले कोरोना के २६ नए मरीज , कुल संख्या ३८०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना के हर रोज नए मामले आ रहे हैं. बुधवार को १२ नए मामले आये थे वहीं गुरूवार को २६ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ३८० हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन २६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें १६ पुरुष और १० महिला हैं. जबकि ३८० कोरोना बाधितों में से अभी १९७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अब तक १७४ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अबतक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ७१४ लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ४८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. उधर शहर में ९५ लोग नपा के कवारंटीन में है.कल्याण डोंबिवली में कोरोना का विस्फोटक आंकड़ा ८७ नए मरीज, ५ की मौत
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के आंकड़े विस्फोटक हो चुके हैं गत 24 घंटे के दरम्यान 87 नए मरीज पाए गए हैं जो कि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है इसके साथ ही 5 लोगों की मौत हो गयी है।बढ़ रहे मरीजों से तथा मृतकों से अब भी कुछ लोग सबक नही ले रहे हैं तथा सोसल डिस्टेंसिंग को ताख पर रख दिया है। कल्याण स्टेशन परिसर में आज यात्रियों की स्टेशन के वाहर भीड़ दिखी लोग एक दूसरे से सट कर बैठे दिखे जो कि कोरोना के भयावह फैलाव के लिए काफी है
अब तक कोरोना के कुल 1726 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 794 लोग उपचार ले रहे हैं 877 लोग डिसचार्ज हो चुके हैं तथा कुल 55 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। रोगियों में टिटवाला के तीन वर्षीय बच्चे के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें