२४ घंटे में ११ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३३०
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना प्रसार के निरंतर बढ़ रहे मामलों से मनपा प्रशासन के कोरोना प्रसार रोकने की तमाम उपाय-योजना पर प्रश्नचिन्ह लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है. हालांकि कई लोग इसके जिम्मेदार हैं जिन्होंने लॉक डाउन का पालन नहीं किया और अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के जहां ४३ नए मामले आये थे वहीं बुधवार को ५२ नए मामले आने से यहां संक्रमितों की संख्या अब ६७९ पर पहुंच गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ५२ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन ५२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २० महिला और ३२ पुरुष मरीज हैं. इनमें ३ साल से १७ साल तक के ९ मासूम बच्चों का समावेश है. जबकि सबसे ज्यादा मामले आनंद नगर से १७, रमाबाई आंबेडकर से ९ तथा गौतम वाड़ी से ७ हैं. वहीं सुखद बात यह है कि बीते २४ घंटे में ११ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक ३२५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि अब ३३० कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि अब तक २४ लोगों की मौत हो चुकी है. बहरहाल राज्य एवं केंद्र सरकार के निर्देश पर लॉक डाउन में काफी छूट दी गयी है. लॉक डाउन होने पर जब मरीजों की संख्या इतनी बढ़ रही थी तो अब सभी के एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण अगले कुछ दिनों में कोरोनाग्रस्त लोगों की संख्या में भारी इजाफा होने का आंकलन करके लोग भयभीत हैं.- कहाँ मिले कितने मरीज
बुधवार को जो ५२ नए मरीज मिले हैं उनमें कैंप १, यश सोसायटी १, गोल मैदान परिसर से ३, कैंप २, रमाबाई आंबेडकर से ९, कैंप ३, गौतम वाड़ी से ७, सम्राट अशोक नगर से २, आनंद नगर से १७, ब्राह्मण पाड़ा से २, चोपड़ा कोर्ट परिसर से १, ममता नगर, दत्त मंदिर से १, कैंप ४, संभाजी चौक के राहुल नगर परिसर से २, सुभाष टेकड़ी परिसर से १, आम्रपाली नगर से १, कैंप ५ से २, साईं कृपा नगर से १, गायकवाड़ पाड़ा से १, आशीर्वाद हॉस्पिटल से १ कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.- मरीजों की स्थिति
बताया गया है कि १८ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि ०७ ऑक्सीजन पर हैं. वहीं ३३० एक्टिव मरीजों में से कोविड-१९ अस्पताल में ६९, कामगार अस्पताल में ६८, कैंप ५, टेऊराम धर्मशाला (कोरोना सेंटर) में ११, डॉक्टर बीआर आंबेडकर लायब्रेरी (कोविड-१९ अस्पताल) में- १३०, सायन, मुंबई में १, ठाणे में ४, कल्याण में ३, भिवंडी में १, मुंबई के अस्पताल में ६, रिलायंस अस्पताल, वाशी में ८ तथा उल्हासनगर ३, सेन्ट्रल पार्क होटल (कोरोना केयर सेंटर) में २९ लोगों का इलाज चल रहा है।अंबरनाथ में कोरोना मचा रहा कोहराम, मिले २२ मामले
२४ घंटे में ३ की मौत, ४६ हुए स्वस्थ
अंबरनाथ, (संतोष झा)। अंबरनाथ शहर में कोरोना के लगातार दर्जनों मामले सामने आने से जहां प्रशासन के लिए ये चिंता का सबब बनता जा रहा है वहीं लोगों के बीच भय बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के जहां ४५ मामले आये थे वहीं बुधवार को आंकड़े आधा रहा यानि कोरोना के २२ नए मामले आये हैं. बुधवार को २२ मामले आने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ४५९ पर पहुंच गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें ११ महिला तथा ११ पुरुष हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीज की मौत होने से अब तक कोरोना से शहर में १२ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं सुखद बात यह है कि बीते २४ घंटे में ४६ मरीजों के स्वस्थ्य होने से अबतक १८५ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. जबकि ७८ लोग होम कवारंटीन में और ५४ लोग नपा के कवारंटीन में है. जबकि १८४ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १६०६ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २२८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में १९ स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए गए है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के १२ मामले
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना के हर रोज नए मामले आ रहे हैं. बुधवार को १२ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ३५४ हो गया है. जिन १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ५ पुरुष और ७ महिला हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७ मरीज स्वस्थ्य होकर अपना घर गया है. जबकि ३५४ कोरोना बाधितों में से अभी १७१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अब तक १७४ लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और अबतक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ६९० लोगों के टेस्ट कराए गए है और इनमें ४७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. उधर शहर में ६३ लोग नपा के कवारंटीन में है.कल्याण डोंबिवली में बुधवार को मिले ७७ कोरोना संक्रमित, ४ की मौत
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोम्बिवली में बुधवार को 77 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं , मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दरम्यान 4 लोगों की मौत हुई है।
कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में अब तक कुल 1639 कोरोना ग्रस्त पाए जा चुके हैं, इसमें से 727 मरीज उपचार ले रहे हैं, 862 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह 52.59 प्रतिशत मरीज डिसचार्ज हो चुके हैं। मृतकों में दो महिलाओं तथा दो पुरुषों का समावेश है।
पनवेल में कोरोना के मिले २६ मरीज
२४ घंटे में २१ हुए स्वस्थ्य, २४० एक्टिव मरीज
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर बरक़रार है. हालांकि मंगलवार को जहां कोरोना के ४३ मामले आये थे वहीं बुधवार को मामले में कमी देखी गई और कुल २६ मामले सामने आये हैं. हालांकि सुखद बात यह है कि जिस प्रकार से मरीज आ रहे हैं उसी प्रकार से बेहतर उपचार के चलते मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. इस बीच बुधवार को २६ नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या ८१७ हो गई है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में २१ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार ८१७ कोरोना बाधितों में से अबतक ५४१ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि २४० मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या करीब ६६.२२ प्रतिशत है. वहीं अबतक ३६ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ३४६८ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ९० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी रखा जा सकता है- मुख्यमंत्री
वायरस के साथ जीना सीखना होगा
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जरूरी सामान की आपूर्ति में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग करते हुए बुधवार को संकेत दिये कि अगर लोगों ने दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया तो लॉकडाउन जारी रखा जा सकता है. ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है. उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए लॉकाडाउन में आंशिक ढील दी गई है. अब हमें वायरस के साथ ही जीना सीखना होगा. उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अब भी बरकरार है, लेकिन हमें आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की भी जरूरत है.- जारी रखा जा सकता है लॉकडाउन
महाराष्ट्र में लॉकडाउन का मौजूदा चरण 30 जून को समाप्त होगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाबंदियों में ढील के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा होने की खबरों की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आपकी अच्छी सेहत के लिए बाहर जाकर शारीरिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है, न कि इसे खराब करने के लिए.' उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा ही होता रहा तो लॉकडाउन को जारी रखा जा सकता है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग सरकार के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करते रहेंगे, क्योंकि इसमें उनकी भलाई है.'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें