BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक संपूर्ण लॉक डाउन ही पर्याय- ओमी कालानी




लॉक डाउन कायम रखा तभी केसेस कम होने की उम्मीद 

उल्हासनगर. उल्हासनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति काफी गंभीर हो चली है. आज बहुत दुःख की बात है कि हमारे शहर में १५०० से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसलिए उल्हासनगर में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक संपूर्ण लॉक डाउन ही पर्याय है कोरोना के केसेस कम करने का. यह बात टीओके प्रमुख ओमी पप्पू कालानी ने कही. उन्होंने कहा कि जब-जब भी हमलोगों को लगा कि राजनीतिक लोगों को आगे आना चाहिए और लोगों को मदद करनी चाहिए हम लोगों ने किया है. इससे पहले भी हम लोगों को लगा कि अब आर्थिक स्थिति हमारे शहर की बहुत खराब होती जा रही है, लोगों के फायनेंसियल ट्रांजेक्शन बंद होते जा रहे हैं. तब हमलोगों ने ही यूटीए और फोरम के माध्यम से मनपा आयुक्त से निवेदन करके शहर को पी१ पी२ के तहत खुलवाया था. लेकिन आज का माहौल काफी गंभीर माहौल है. आज हम लोग मनपा की ओर से लोगों को कोई सुविधा नहीं दे पा रहे हैं, ना ही कोई बेड उपलब्ध है. लोग जो बीमार हो रहे हैं वो ऑक्सीजन कम होने से मर रहे हैं. आज शहर की हालत काफी गंभीर है इसलिए मेरा यूटीए और फोरम की ओर से व्यापारियों से ये निवेदन है कि १ जुलाई से 7 जुलाई तक पूरा शहर लॉक डाउन होना चाहिए और शहर के लोगों से मेरा ये निवेदन है कि घर में जो भी यूज होने वाला सामान है वो लेकर रखें। केवल मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें ही खुली रहनी चाहिए। वो भी दूध लोग होम डिलेवरी से मंगाए। ओमी कालानी ने विश्वास जताते हुए कहा कि अगर हम लोगों ने लॉक डाउन कायम रखा तभी केसेस कम होने की उम्मीद है नहीं तो बहुत बड़ी तकलीफ हमारा शहर झेल सकता है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID