BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में एक कोरोना का नया मामला, मरीजों की संख्या हुई १८



उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में एक ५३ वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटव पाया गया है. गुरूवार देर रात जब मनपा प्रशासन को रिपोर्ट मिली उसके बाद उक्त व्यक्ति को उल्हासनगर ४, के कोविड-१९ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है. इस प्रकार उल्हासनगर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या १८ हो गई है. बताया गया है कि वह व्यक्ति उल्हासनगर ४, सेक्शन ३० परिसर में रहता है. मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना का एक मरीज मिलने से शहर में संक्रमितों की संख्या १८ हो गई है. अबतक चार मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक ८७ वर्षीय वृद्ध महिअ की मौत हो चुकी है.  आयुक्त ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि उल्हासनगर-3 निवासी 19 मार्च को कोरोना की पहली मरीज शहर में पायी गई जो 26 मार्च को स्वस्थ होकर घर वापस आ गई वो अब तक ठीक है, उल्हासनगर-5 निवासी धारावी के क्लिनिक में कार्यरत युवक जिसे कोरोना हुआ था वो भी स्वस्थ होकर घर वापस आ गया है। उल्हासनगर-4 निवासी मुंबई के भाभा अस्पताल में कार्यरत कोरोना ग्रस्त नर्स भी ठीक होकर घर वापस आ गई है। साथ ही उल्हासनगर-4 मुंबई के येलोगेट पुलिस थाना में कार्यरत कोरोना ग्रस्त पुलिसकर्मी भी स्वस्थ होकर घर लौटा है। उपरोक्त चारों कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि उल्हासनगर-3 फाल्वर लाईन, इमली पाड़ा परिसर निवासी एक 87 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। आगे उन्होंने कहा कि, उल्हासनगर शहर में 13 कोरोना मरीजों का ईलाज उल्हासनगर के कोविड-१९ अस्पताल में चल रहा है। गौरतलब हो कि उल्हासनगर-4 परिसर कोरोना का हाॅटस्पाॅट बनता जा रहा है यहां सबसे अधिक 12 कोरोना के मरीज मिले हैं। कैम्प 4 संभाजी चौक निवासी पुलिस कर्मी के चार परिजनों का ईलाज अभी भी कोरोना अस्पताल में चल रहा है। साथ ही कैम्प 4 मराठा सेक्शन निवासी मुंबई के सायन में मेडिकल एजेंसी में कार्यरत युवक को कोरोना हुआ था उसके बाद उसके संपर्क में आए उनके परिजनों सहित 4 लोग कोरोना बाधित हो गए। उल्हासनगर-3 में फाल्वर लाईन में जिस वृद्ध महिला की मौत हुई उसका 60 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं कैम्प 3 में ही शांतिनगर रोड, चोपड़ा ब्राह्मणपाड़ा में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कैम्प 3 ओटी सेक्शन सम्राट अशोक नगर में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह दोनों परिसर झुग्गी झोपड़ी में फैले हुए हैं। कैम्प 4 संभाजी चौक में कोरोना ग्रस्त मेडिकल दुकान के मालिक जो कल्याण निवासी है उस दुकान में कार्यरत उल्हासनगर-4 सेक्शन 30 निवासी कामगार को कोरोना पाॅजिटीव पाया गया है। दुकान के मालिक को कई दिनों पूर्व ही कोरोना हुआ था उसके बाद उसका परिवार भी कोरोना से ग्रस्त है और जिनका डोंबिवली के नियान अस्पताल में ईलाज चल रहा है। आयुक्त सुधाकर देशमुख के अनुसार उल्हासनगर-4 के कोविड-१९ अस्पताल में २७ कोरोना रोगियों का ईलाज चल रहा है जिसमें 13 उल्हासनगर निवासी है। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र से 11 कोरोना के रोगी हैं जबकि कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र से 3 कोरोना रोगी है। शुक्रवार को बदलापुर से एक और कोरोना रोगी पाया गया है। उसका उपचार चल रहा है। कोरोना के संदेह में कई लोगों को घरों व क्वारनटाईन सेंटर में क्वारनटाईन किया गया है।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID