BREAKING NEWS
featured

कोरोना के आड़ में कई असमाजिक तत्व लगा रहे है अवैध रूप से बैरिकेद



उल्हासनगर. एक ओर कोरोना के संक्रमण को लेकर लोग परेशान हैं. सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया है. लोग घरों में हैं. जिस इलाके में कोरोना के मरीज पाए जाते हैं उस इलाके को प्रशासन द्वारा सील कर दिया जाता है. बांबू के बरेकेट लगा कर लोगों की आवाजाही बंद कर दी जाती है. अब कोरोना की आड़ में असमाजिक तत्त्व ज्यादातर गलियों में बांबू के बरेकेट लगा कर वहां धड़ल्ले से   जुआ, शराब का अड्डा बना दिया है. उक्त इलाकों में ऊँची कीमतों में गुटका बेचे जाने तथा लूडो पर बड़े दाव लगाने की चर्चा सोशल मीडिया पर सुनी जा रही है. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने जबरदस्ती प्रशासन से इजाजत लिए बिना गलियों में बांबू के बरेकेट लगा दिया है. इससे वहां अपराध और अपराधी दोनों पल रहे हैं. जागरूक लोगों ने मनपा तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वे इस ओर ध्यान दें और बिना वजह लगे बांबू के बरेकेट हटवाएं ताकि उन गलियों में कभी किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID