BREAKING NEWS
featured

यूटीए ने मांगी उमनपा आयुक्त से दूकानें खोलने की अनुमति




उल्हासनगर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में २४ मार्च से लॉक डाउन लागू है. ऐसे में उल्हासनगर में हजारों दूकानदार और व्यापारी करीब ७० दिनों से दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहने से भारी मानसिक दवाब में आ गए हैं. व्यापारियों की मांग को देखते हुए शुक्रवार को उल्हासनगर की व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था उल्हास ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) के अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती, कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी तथा यूटीए के कैंप ५ के अध्यक्ष दिनेश लहरानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उल्हासनगर मनपा आयुक्त समीर उन्हाले से मिला और १ जून से शहर में सभी दूकानें खोलने की अनुमति देने की मांग की. शिष्टमंडल ने आयुक्त से ये भी कहा कि कम से कम हफ्ते में तीन दिन दूकानें खोलने की अनुमति दुकानदारों को मिले. इसपर आयुक्त श्री उन्हाले ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से लॉक डाउन ५ का गाइड लाइन आने के बाद इसपर विचार किया जायेगा. क्योंकि ये देखना पड़ेगा कि गाइड लाइन में सरकार ने स्थानीय प्रशासन को इस तरह का निर्णय लेने का अधिकार दिया है कि नहीं ? इस संदर्भ में यूटीए के अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि, हिंदुस्तान में लॉक डाउन लागू हुए ६८ दिन हो गए लेकिन उल्हासनगर में लॉक डाउन लागू हुए ३ दिन ज्यादा यानि ७१ दिन हुए हैं. उन्होंने बताया कि शहर में आज जो कोरोना के करीब ३०० मामले सामने आये हैं उनमें अधिकांश मामले जो मुंबई अत्यावश्यक काम से जाते हैं उनसे, सब्जी वालों से आदि के संपर्क में आने से आये हैं. किसी व्यापारी से ये संक्रमण नहीं फैला है. पिछले ७१ दिनों से उद्योग व्यापार बंद होने से दूकानदार और व्यापारी परेशान हैं. इसलिए हमने १ जून से शहर में दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग मनपा आयुक्त समीर उन्हाले से की है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि, जो व्यापारी नियमों का पालन नहीं करेंगे ऐसे व्यापारियों को समझाने के लिए हम कोरोना योद्धा बनाकर उन व्यापारियों को समझायेंगे और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहेंगे.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID