BREAKING NEWS
featured

श्री बाबा रामदेव शिक्षण संस्थान आशा कार्यकर्ताओं को दे रही शील्डमास्क, सैनिटाइज़र



 उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर लोगों में बेचैनी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आशा कार्यकर्ता अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. ये महिलाएं घर-घर जा रही हैं ताकि पता लगाया जा सके कि क्या कोई कोरोना से संक्रमित तो नहीं है? एहतियात के तौर पर उन्हें सरकार द्वारा मास्क के अलावा कुछ भी नहीं दिया जाता है, इस बात का संज्ञान लेते हुये शहर के श्री बाबा रामदेव शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बाबूभाई परमार ने इन आशा कार्यकर्ताओं को शील्डमास्क, सैनिटाइज़र और अन्य सामग्री वितरित की है। श्री बाबा रामदेव शिक्षण संस्थान के पदाधिकारीयों ने उल्हासनगर कैम्प 2 में स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, यहां उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को शिवसेना उप शहर प्रमुख दिलीप गायकवाड़, युवसेना के नगर अधिकारी बाला श्रीखंडे, शाखा प्रमुख सागर पगारे, शाखा प्रमुख केशव होलकर, शाखा प्रमुख शैलेश हिमगिर, अभिजीत वानखड़े द्वारा फेसशील्ड भेंट दिए गये।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID