BREAKING NEWS
featured

८ मई से उल्हासनगर से मुंबई आने-जाने पर पाबंदी


  •    मंगलवार को उल्हासनगर में कोरोना के २ नए मामले 
  • अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को अब मुंबई में रहना होगा 

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को कोरोना के २ नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या अब १६ पर पहुंच चुकी है। इस बीच मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने एक आदेश जारी कर कहा है कि ८ मई से उल्हासनगर से मुंबई आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा रही है. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि, उल्हासनगर में यह देखा जा रहा है कि अधिकांश मामलो में कोरोना का मरीज या तो मुंबई में कार्यरत होता है या ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आता है जो कि मुंबई में कार्यरत है. इसलिए शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को रोकने के लिए ८ मई से कोई भी व्यक्ति मुंबई से उल्हासनगर आना जाना नहीं कर सकेगा। जो लोग अतिआवश्यक सेवाओ से जुड़े हुए हैं तथा बृहनमुंबई महानगरपालिका में कार्यरत हैं उनकी मुंबई में रहने की व्यवस्था मुंबई महानगरपालिका द्वारा की जाएगी। साथ ही मुंबई में बैंक, प्राइवेट कंपनी तथा अन्य जगहों में कार्यरत कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था मुंबई में की जाएगी. ऐसे में ऊपर बताए गए जगहों पर कार्यरत लोगों को अपनी जानकारी (नाम, पता, कार्यालय का पत्ता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, अन्य) की जानकारी covid19.umc.gov@gmail.com इस ईमेल पर उल्हासनगर महानगर पालिका को भेजनी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID