BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में अति आवश्यक सेवा के तहत प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन आदि को मिले छूट- दीपक छतलानी



  • व्यापारियों को दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान देखने की भी छूट मिले 
  • बिल्डिंग मेटेरियल वालों को भी मिले दुकान खोलने की छूट 
  • दुकानदार सरकारी आदेश का पालन करें 



उल्हासनगर। यू.टी.ए के कार्याध्यक्ष और जाने-माने समाजसेवी दीपक छतलानी ने उल्हासनगर में अति आवश्यक सेवा के तहत प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन आदि की आवाजाही में छूट देने का सुझाव दिया है. उनका कहना है कि लोगों को प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, इन्वर्टर ठीक करने वाला मिस्त्री आदि की जरुरत पड़ती है लेकिन लॉक डाउन के चलते वे आपने घरों से नहीं आ पा रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि ऐसे क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आवाजाही के लिए पास जारी करे. इसके आलावा दुकानदार जो तक़रीबन डेढ़ माह से अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं, उन्हें बीच-बीच में जाकर अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलकर देखने की अनुमति मिले. ताकि ये सुनिश्चित हो सके की उनकी दुकानें या व्यापारिक प्रतिष्ठान सुरक्षित हैं. इस संदर्भ में दीपक छतलानी ने प्रशासन से एक और मांग करते हुए कहा है कि बिल्डिंग मेटेरियल से जुड़े लोगों को भी दुकानें खोलने की अनुमति मिले ताकि जिन्हें अपने घरों या दुकानों का मरम्मत करवाना हो उन्हें आसानी हो सके. श्री छतलानी ने बताया कि ये प्रशासन को भी पता है कि उल्हासनगर में धोखादायक इमारतें हैं तथा मानसून से पूर्व लोग अपने घरों और दुकानों की मरम्मत करवाते हैं. इसलिए अति आवश्यक सेवा के तहत बिल्डिंग मेटेरियल से जुड़े लोगों को भी दुकानें खोलने की अनुमति मिले

दुकानदार सरकारी आदेश का पालन करें 

अमन शॉप कीपर्स असोसिएशन के अध्यक्ष और टीओके के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने शहर के दुकानदारों से अपील की है कि जिनको मनपा प्रशासन ने अति आवश्यक सेवा के तहत दुकानें खोलने की अनुमति दी है वे ही अपनी-अपनी दुकानें खोलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व ग्लब्स लगाएं तथा कोरोना के संक्रमण से खुद को और अपने ग्राहकों को बचाये रखने की तमाम उपाय योजना पर ध्यान दें. उन्होंने अन्य दुकानदारों से अपील की है कि वे बिना प्रशासन की अनुमति के अपनी दुकानें ना खोलें.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID