कुल संख्या पहुंची ८० पर
उल्हासनगर नि.स । उल्हासनगर में कोरोना के मामले दिन भर दिन बढ़ते जा रहे है , मंगलवार को २० लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में भय का माहौल छा गया था , वही बुधवार को १ वृद्ध महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी , जिसके बाद इलाज़ के दौरान देर रात उक्त महिला की मौत हो गईं. साथ ही जिन ७९ लोगो की रिपोर्ट आना बाकी थी उनमे से अब तक ११ लोगो की रिपोर्ट गुरुवार सुबह को पॉजिटिव आयी जिसमे सम्राट अशोक नगर और ब्रम्हानंद पाड़ा के लोगो का भी समावेश है.तो ऐसे में अब शहर में कोरोनाग्रस्त मरीज़ो की संख्या ८० पर पहुंच चुकी है । तो ऐसे में आयुक्त सुधाकर देशमुख ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि अब तो वे सचेत हो जाए और सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर अपने-अपने घरों में ही रहे क्यूंकि शहर में अभी ऐसे लोग है जो इस बीमारी की गंभीरता नही समज पाए है और बिना किसी काम के भी घरो से बाहर निकल रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें