BREAKING NEWS
featured

एसएसटी कॉलेज के बीएएमएमसी विभाग की ओर से छात्रों के लिए एक अनूठी पहल




उल्हासनगर। वर्तमान में हर जगह लॉकडाउन चल रहा है। स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इस हालात में भी, छात्रों के लिए अपने समय का अच्छा उपयोग करने के लिए उल्हासनगर के एसएसटी कॉलेज द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। ऑनलाइन लेक्चर्स के अलावा, छात्रों के लिये ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। इसके अलावा, विभिन्न विषयों के साथ-साथ अन्य अभिनव प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जा रहा है। कॉलेज के बीएएमएमसी विभाग ने विषयों की अपनी जानकारी के साथ-साथ करियर के विभिन्न विकल्प और उद्योग की अपेक्षाओं को जानने के लिए छात्रों को विभिन्न कौशल विकसित करने में मदद करने के लिए वेबिनार की एक श्रृंखला शुरू की है। प्रसिद्ध बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस द्वारा अब तक छात्रों को नृत्य में प्रशिक्षण और करियर पर जानकारी दी गई थी। अभिनेता अमित बहल ने अभिनय के क्षेत्र में अवसरों पर भी चर्चा की। भारतीय टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता अनुराग शर्मा ने डेलिसोप में करियर अवसर पर चर्चा की। जाने-माने निर्देशक सुभाष घई की बेटी मेघा घई पुरी ने भी फिल्म, मीडिया और मनोरंजन में अपने करियर को मजबूत बनाने के बारे में बात की। छात्रों को समग्र मीडिया अध्ययनों में इन चीजों को जानना चाहिए .. उनके लिए करियर का चयन करना सुविधाजनक होना चाहिए ..और इस स्थिति में, उन्हें कुछ नया सीखना चाहिए।  कॉलेज के बीएएमएमसी विभाग ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और मीडिया और मनोरंजन कौन्सिल,स्किल इंडिया, क्रिएटीव्ह वारीअर्स ,विद्यादान, के साथ मिलकर  संयुक्त रूप से इन वेबिनार का आयोजन किया है।इस शृंखला मे आगे एनीमेशन मे करियर विकल्प तथा अमुसमेंट पार्क ऐसें नये विषयोपर वेबिनार होने वाले है।
 एसएसटी कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ अन्य कॉलेजों के छात्र भी इन वेबिनारो का लाभ उठा रहे हैं। छात्रों ने अपनी प्रतिक्रियायों मे कहा है की इन ऑनलाइन वेबिनारो के माध्यम से हम विभिन्न कौशल सीखने के साथ-साथ उद्योग की अपेक्षाओं का ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम हूए हैं तथा करियर के अवसरों के दरवाजे जो हमें नहीं पता हैं वे हमारे लिए खुले हैं। एसएसटी कॉलेज के किसी भी कार्यक्रम की विशेषता कार्यक्रम की आयोजन समिति में शिक्षकों के साथ छात्रो का होना बताया जाता है। जिसमें छात्रो को किसी भी कार्यक्रम को आयोजित करने का अनुभव प्राप्त होता है।  इस वेबिनार शृंखला को सफल बनाने के बीएएमएमसी विभाग के छात्र रुतुजा सोनवणे, सलोनी शितोले, मनीष हटकर और शॉन कदम मेहनत कर रहे हैं। छात्रों ने फोन पर इस  संवाददाता से कहा, "हम घर पर भी अपने कॉलेज से जुड़े हुए हैं और हमारा कॉलेज इस कठिन परिस्थिति में भी हमें नया ज्ञान देने के लिए हमेशा तैयार है।"
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID