BREAKING NEWS
featured

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के मिले नए १८ मरीज, संख्या हुई २१३


४ पुलिसकर्मी और १-१ स्वास्थ्य और सफाई कर्मी का समावेश 

हॉट स्पॉट बना डोंबिवली, अबतक ११६ मरीज 



कल्याण, कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में हर रोज कोरोना के नए मरीजों का मिलना जारी है. मनपा प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है फिर भी कल्याण और डोंबिवली मनपा क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिससे स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. रविवार को १४ नए मामले सामने आये थे वहीं सोमवार को १८ नए मामले सामने आने से संक्रमित मरीजों की संख्या २०० का आंकड़ा पार करते हुए २१३ पर जा पहुंचा है, जिनमें 3 की मौत हो चुकी है जबकि उपचार के बाद ६८ मरीज ठीक हो गए है जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. मनपा के चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सोमवार को १८ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जिनमे डोंबिवली पूर्व निवासी ५, डोंबिवली पश्चिम २, कल्याण पश्चिम निवासी ३, कल्याण पूर्व ३ निवासी, मोहने १ निवासी तथा मांडा टिटवाला ४ निवासी   कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इन मरीजों में ६ महिलाएं तथा १२ पुरुषों का समावेश है. साथ ही ३ मरीज मुंबई पुलिस विभाग, १ मरीज नवी मुंबई पुलिस विभाग, १ मरीज मुंबई के एक सरकारी अस्पताल का सफाईकर्मी तथा १ मरीज मुंबई के एक सरकारी अस्पताल का स्वास्थ्य कर्मी है. सोमवार को १८ नए मरीजों के सामने आने से कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर २१३ हो गयी है. अब तक कुल ६८ लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं जिनमें एक डेढ़ साल की बच्ची का समावेश है तथा १४२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार अभी जारी है. इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में ४०, कल्याण पश्चिम में ३६, डोंबिवली पूर्व में ७१, डोंबिवली पश्चिम में ४५, मांडा टिटवाळा में १४ तथा मोहने में ७ मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है. बहरहाल कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में लगातार कारोना के मरीज मिलने से भय का माहौल देखा जा रहा है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID