Home
kalyan
कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के ११नए मामले, संक्रमितों की संख्या २२४
कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के ११नए मामले, संक्रमितों की संख्या २२४
कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में हर रोज कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है.सोमवार को जहाँ १८ नए मामले सामने आये थे वहीं मंगलवार को फिर ११ नए मरीज मिलने से कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या २२४ हो गई है. जिनमें 3 कीमौत हो चुकी है जबकि उपचार के बाद अब तक 74 मरीज ठीक हो गए है जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. मनपा केचिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल्याण-डोंबिवली मनपाक्षेत्र में मंगलवार को ११ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जिनमे मांडा टिटवालामें 1 पुरुष, डोंबिवली पश्चिम में १ पुरुष और १ महिला, डोंबिवली पूर्व में १पुरुष, कल्याण पश्चिम में 1 महिला, कल्याण पूर्व में २ पुरुष और ४ महिला कोरोनासंक्रमित पाई गई है. अब तक कुल ७४ लोगडिस्चार्ज हो चुके हैं तथा १४७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में ४६, कल्याण पश्चिम में ३७, डोंबिवलीपूर्व में ७२, डोंबिवली पश्चिम में ४७, मांडा टिटवाळा में १५ तथा मोहने में ७ मरीजकोरोना से संक्रमित पाये जा चुके हैं.
...................................................................................
ठाणे जिले में 17 मई तक धारा 144 लागू
- शाम ७ बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू
- बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों की होगी धर पकड़
उल्हासनगर। देश भर में लॉकडाउन १७ मई तक के लिए बढ़ाने के बाद दी गई रियायतों से अचानक कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. इन मामलों को ठाणे जिले में रोकने के लिए १७ मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है, जो कि शाम ७ बजे से सुबह 7 बजे तक मान्य रहेगी. इस अवधि में किसी भी प्रकार के आवागमन पर रोक रहेगी. ठाणे पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी किए गए इस आदेश में शाम ७ बजे से सुबह 7 बजे तक सिर्फ अतिआवश्यक सामान वाले वाहन और इमरजेंसी के लिए प्रयोग किए गए वाहनों की ही सड़क पर अनुमति होगी. साथ ही अत्यावश्यक सेवा के लिए ही सड़कों पर लोगों को जाने की अनुमति होगी. बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों को पुलिस पकड़ेगी और उनकी रिहाई उतनी आसान नहीं रहेगी. बता दें कि उल्हासनगर में कई लोग ऐसे हैं जो लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन करने से नहीं डरते। ऐसे लोगों की वजह से अन्य लोगों को संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है. अब राज्य सरकार ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती बरतने का आदेश दिया है जिसके बाद पुलिस ऐसे लोगों की धर पकड़ करेगी जो बिना वजह सड़कों पर घूमते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें