BREAKING NEWS
featured

समीर उन्हाले ने उमनपा के आयुक्त का पदभार संभाला


- उपायुक्त (मुख्यालय) संतोष देहरेकर का भी तबादला


उल्हासनगर, (संतोष झा)। मंगलवार देर रात उल्हासनगर मनपा के आयुक्त सुधाकर देशमुख का तबादला कर दिया गया. उनकी जगह ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त समीर उन्हाले को उल्हासनगर की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने सौंपी है. बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे श्री उन्हाले ने उमनपा के आयुक्त का पदभार संभाल लिया. वहीं सुधाकर देशमुख ने भी उन्हाले को चार्ज देकर पनवेल मनपा में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आपको बता दें कि समीर उन्हाले वर्ष 2007 से 2009 तक उल्हासनगर मनपा आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं. वहीं उमनपा उपायुक्त (मुख्यालय) संतोष देहरेकर का भी तबादला करने की खबर है. उनका तबादला वसई-विरार महानगर पालिका में किया गया है. सूत्रों की मानें तो आनन-फानन में किये गए ये तबादले कोरोना के संक्रमण को रोक पाने में विफल रहने के चलते करने की चर्चा है.

- तीन साल में पांचवें आयुक्त बने उन्हाले

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बीते तीन साल के दौरान राजेंद्र निंबालकर, गणेश पाटील, अच्युत हांगे, सुधाकर देशमुख और अब समीर उन्हाले यानि तीन साल के दौरान श्री उन्हाले उल्हासनगर मनपा के पांचवें आयुक्त के रूप में अपनी नयी पारी की शुरुआत की है. दरअसल उल्हासनगर में भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण इतना चरम पर है कि कोई भी आयुक्त यहां ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाते. इसकी वजह सूत्र ये बताते हैं कि मनपा आयुक्तों को यहां के हर एक नेताओं को खुश रख पाना संभव नहीं हो पता जिसके चलते उनका तबादला हो जाता है.
....................................................................................

उल्हासनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई १४४


उल्हासनगर. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में और दिनों की अपेक्षा कोरोना के रोगियों की संख्या में कमी होने से अब शहर में कोरोना के कंट्रोल में आने की उम्मीद जगी है लेकिन इसके लिए लोगों को भी स्थानीय प्रशासन को सहयोग करते हुए बिना वजह सड़कों पर निकलने से बचना होगा. इस बीच बुधवार को मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६ नए मरीज मिलने से शहर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या १४४ हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर- 3 ओटी सेक्शन के पास सम्राट अशोक नगर से ४ मरीज मिले हैं जबकि उल्हासनगर-3 स्टेशन रोड परिसर के ५६ वर्षीय एक किराना दुकानदार कोरोना पाॅजिटीव पाया गया। इसके साथ ही उल्हासनगर-2 के बेवस चौक परिसर से भी एक 45 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। शहर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या १०६ है और जबकि अबतक इस महामारी से ३३ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं अबतक ५ लोगों की मौत हो चुकी है। बताया गया है कि कोविड अस्पताल में ६२ और कामगार अस्पताल में ४१ कोरोना ग्रस्त मरीजों का अपना इलाज चल रहा है जबकि ३ मरीज ठाणे, कल्याण व भिवंडी में अपना उपचार कर रहे हैं।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID