- उपायुक्त (मुख्यालय) संतोष देहरेकर का भी तबादला
उल्हासनगर, (संतोष झा)। मंगलवार देर रात उल्हासनगर मनपा के आयुक्त सुधाकर देशमुख का तबादला कर दिया गया. उनकी जगह ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त समीर उन्हाले को उल्हासनगर की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने सौंपी है. बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे श्री उन्हाले ने उमनपा के आयुक्त का पदभार संभाल लिया. वहीं सुधाकर देशमुख ने भी उन्हाले को चार्ज देकर पनवेल मनपा में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आपको बता दें कि समीर उन्हाले वर्ष 2007 से 2009 तक उल्हासनगर मनपा आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं. वहीं उमनपा उपायुक्त (मुख्यालय) संतोष देहरेकर का भी तबादला करने की खबर है. उनका तबादला वसई-विरार महानगर पालिका में किया गया है. सूत्रों की मानें तो आनन-फानन में किये गए ये तबादले कोरोना के संक्रमण को रोक पाने में विफल रहने के चलते करने की चर्चा है.- तीन साल में पांचवें आयुक्त बने उन्हाले
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बीते तीन साल के दौरान राजेंद्र निंबालकर, गणेश पाटील, अच्युत हांगे, सुधाकर देशमुख और अब समीर उन्हाले यानि तीन साल के दौरान श्री उन्हाले उल्हासनगर मनपा के पांचवें आयुक्त के रूप में अपनी नयी पारी की शुरुआत की है. दरअसल उल्हासनगर में भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण इतना चरम पर है कि कोई भी आयुक्त यहां ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाते. इसकी वजह सूत्र ये बताते हैं कि मनपा आयुक्तों को यहां के हर एक नेताओं को खुश रख पाना संभव नहीं हो पता जिसके चलते उनका तबादला हो जाता है.....................................................................................
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें