BREAKING NEWS
featured

एनसीपी नगरसेवक भारत गंगोत्री से उलझना आयुक्त को पड़ गया भारी


  • गंगोत्री की शिकायत पर हुआ आयुक्त देशमुख का तबादला 
  • अति आत्मविश्वास होता है कभी घातक 


उल्हासनगर. दो दिन पूर्व उल्हासनगर मनपा के आयुक्त सुधाकर देशमुख का तबादला हो गया और उन्हें पनवेल मनपा का आयुक्त बनाया गया है जबकि ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त समीर उन्हाले को उल्हासनगर मनपा का आयुक्त बनाया गया है. आयुक्त देशमुख का अचानक राज्य सरकार द्वारा तबादला करने से यहां लोगों को आश्चर्य भी हुआ क्योंकि कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए आयुक्त रहे सुधाकर देशमुख ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन विगत २५ दिनों के अंदर अचानक कोरोना के मामलों में जो बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई उसकी मुख्य वजह अतिआवश्यक सेवा से जुड़े उल्हासनगर से मुंबई जाने वाले कर्मचारी और दो मामलों में स्थानीय लोगों की गलती रही और इन सब कारणों से उल्हासनगर में कोरोना का एक मामला से बढ़कर आज १५५ पर पहुंच गया है. इस बीच मनपा आयुक्त देशमुख अति आत्मविश्वास के साथ कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने लगे और यही अति आत्मविश्वास उनके लिए घातक साबित हो गया जब उन्होंने एनसीपी के प्रदेश सचिव और मनपा में पार्टी के गटनेता भारत राजवानी (गंगोत्री) के साथ उलझ गए. हालांकि गगोत्री कहते हैं कि आयुक्त देशमुख ने उन्हें फोन पर धमकाया और ऐसे कानून में फंसाने की धमकी दी कि उससे बचने में उन्हें काफी मुश्किल होगी. दरअसल कैंप ४ भाटिया चौक के पास पांच दुकान परिसर में एक मेडिकल शॉप का मालिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर मनपा ने उक्त परिसर को सील कर दिया लेकिन इस प्रक्रिया में पक्षपात करते हुए बेकरी वालों को मनपा द्वारा सहूलियत दी गयी इसकी शिकायत जब मैंने आयुक्त देशमुख से की तब उन्होंने उनसे बदसलूकी की जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, वित्त मंत्री जयंत पाटिल, कलेक्टर राजेश नार्वेकर तक की गयी जिसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से सुधाकर देशमुख का यहां से तबादला कर दिया.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID